पोर्न फिल्मों के साथ ही गु्प सैक्स से परेशान होेकर अपने व्यवसायी पति का कत्ल करवाने वाली तमिल फिल्मों की हॉट हीरोइन श्रुति चंद्रलेखा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई। तीन महीने पहले अपने पति की हत्या करने वाली 22 वर्षीय तमिल अभिनेत्री को आज पुलिस ने बेंगलूर में एक फाइनेंसर के घर से गिरफ्तार किया।
तमिल फिल्मों की हॉट हीरोइन श्रुति चंद्रलेखा |
पोर्न फिल्मों और ग्रुप सेक्स से परेशान होकर दी थी हत्या की सुपारी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि तिरुनेलवेली निवासी अपने व्यवसायी पति रोनाल्ड पीटर प्रीन्जो (35) की हत्या एक गिरोह के माध्यम से चंद्रलेखा ने कराई थी। इस हत्या में कुल सात आरोपी थे, जिसमें से पांच को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि प्रीन्जो की हत्या का कारण ये था कि वह श्रुति को पोर्न फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर करता था। इसके साथ ही श्रुति को समूह सेक्स के लिए भी दबाव डालता था। इसी से तंग आकर अभिनेत्री श्रुति चंद्रलेखा ने अपने पति की हत्या करने की साजिश रची।
पुलिस जांच के अनुसार, अभिनेत्री व्यवसायी रोनाल्ड पीटर प्रीन्जो से अफेयर के बाद शादी कर ली थी। प्रीन्जो ने अपने दोस्त उमाचंद्रन और जॉन प्रीसन के साथ एक आनलाइन किराने की दुकान शुरू की थी। हालांकि, व्यवसाय चल नही सका और कर्ज में डूबता चला गया। दोस्तों ने उससे पैसो की मांग शुरू कर दी। इसके बाद प्रीन्जो परेशान रहने लगा। इसी बीच पैसे चुकाने के लिए श्रुति को पोर्न फिल्मों में काम करने के लिए दबाव बनाने लगा, लेकिन श्रुति ने मना कर दिया।
वहीं, उमाचंद्रन और जॉन प्रीसन ने अपने पैसों के लिए प्रीन्जो की हत्या करने की साजिश रची। वह लोग इस बात तो जानते थे कि श्रुति के साथ प्रीन्जो के रिश्ते तनावपूर्ण है, इसलिए उन्होंने श्रुति को भी इस साजिश में शामिल कर लिया।
योजना के अनुसार, 18 जनवरी को श्रुति के घर पर प्रीन्जो के दोस्तों विजय, रफीक उस्मान, उमाचंद्रन और जॉन प्रीसन को खाने पर बुलाया। इस दौरान प्रीन्जो को खाने में जहर देकर उसका गला घोट दिया गया। प्रीन्जो की हत्या के बाद एक खाली प्लाट में ले जाकर प्रीन्जो की लाश को दफन कर दिया। पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए श्रुति ने अपने पति के लापता होने का शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की तो असली मामले का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद श्रÞति को अदालत में पेश किया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस केस के दो और अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।