Type Here to Get Search Results !

अपराजिता के अचूक निशानों ने दिलाया एकलव्य पुरस्कार

अरुण सिंह, पन्ना.

पन्ना जिले में प्रतिभाओं की कमी नही है। आवश्यकता है प्रतिभाओं को उचित समय पर सही प्रोत्साहन देकर उन्हें आगे बढने का अवसर देने की। छोटे शहरों तथा गांव से निकलकर कई प्रतिभाएं राष्ट्रीय तथा विश्व स्तर पर सफलताएं प्राप्त कर रही हैं। ऐसे ही प्रतिभाशालिनी निशानेबाज पन्ना की अपराजिता सिंह है। उन्होंने राष्ट्रीय जूनियर निशानेबाजी प्रतियोगिता तथा एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में कई पदक जीते हैं। उन्हें हालही में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एकलव्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। कलेक्टर आरके मिश्रा ने अपराजिता सिंह को इस सफलता पर बधाई दी है।

एकलव्य पुरूस्कार विजेता अपराजिता सिंह को बधाई देते कलेक्टर आरके मिश्रा
अपराजिता सिंह को बधाई देते कलेक्टर आरके मिश्रा
मप्र शूटिंग अकादमी भोपाल में ले रही है कड़ा प्रशिक्षण 



ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतना अपराजिता का लक्ष्य 
 
उल्लेखनीय है कि कुछ कर गुजरने का जुनून और जज्बा जिनमें होता है, वे न सिर्फ कामयाबी हासिल करते हैं बल्कि अपने परिवार का नाम भी गौरवान्वित करते हंै। पन्ना की बेटी अपराजिता सिंह इसका जीता जागता उदाहरण है। रायफल शूटिंग में अचूक निशाना लगाने वाली अपराजिता सिंह को शूटिंग को अपनाने की प्रेरणा पिता सत्येन्द्र बहादुर सिंह से मिली। उनकी माता श्रीमती नीता सिंह ने उन्हें प्रोत्साहित किया। पन्ना में गल्ला कोठी में रहने वाली अपराजिता ने कक्षा 10वीं तक की पढाई पन्ना के रायल पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने भोपाल में शिवविद्या मंदिर से शिक्षा प्राप्त की। वे वर्तमान में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से स्रातक की पढाई कर रही हैं। अपराजिता मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी भोपाल में वर्ष 2008 से लगातार प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं के बाद सीनियर वर्ग में भी कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।
अपराजिता ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2011 में 9 से 19 नवंबर तक आयोजित जूनियर महिला शूटिंग प्रतियोगिता में एक स्वर्ण तथा दो रजत पदक प्राप्त किए। उन्होंने 2012 में जर्मनी तथा चेक रिपब्लिक गणराज्य में आयोजित जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने वर्ष 2013 में ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 97वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत तथा टीम प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में दो कांस्य पदक जीते। इसी प्रतियोगिता की सीनियर वर्ग में भाग लेकर उन्होंने कांस्य पदक जीता। 
उनका लक्ष्य एशियायी खेल, कमनवेल्थ खेल, विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप तथा ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने का है।

भारत्तोलन में अमन को मिला कांस्य पदक
इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता में पन्ना जिले के मोहम्मद अमन को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। उन्होंने 74 किलो ग्राम भारवर्ग की प्रतियोगिता में भाग लिया। इस संबंध में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि अमन मोहम्मद उत्कृष्ट विद्यालय पवई में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने इन्दौर में आयोजित प्रतियोगिता में 160 किलो ग्राम भार उठाया। बेंचप्रेस में 140 किलो ग्राम तथा डेल्टलिफ्ट में 170 किलो ग्राम वजन उठाकर प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। अब वे गोवा में 18 से 25 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय भारत्तोलन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.