रेलिक रिपोर्टर, सीधी.
गौ हत्या के बाद दुअरा गांव में तनाव की स्थिति निर्मित रही, लेकिन पुलिस, प्रशासन एवं एवं बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा दी गई समझाईस पर ग्रामीण मान गये।
ज्ञात हो कि बहरी थाना के दुअरा गांव निवासी आशीष तिवारी पिता पारस नाथ तिवारी की पालतू गाय को मोहम्मद गनी, सुल्तान, शेर अली, कमरूद्दीन, पप्पू मुसलमान उर्फ फकीरा सहित इनके तीन अन्य साथी मिल कर हत्या कर दी थी। पीड़ित पशुपालक ने रिपोर्ट बहरी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा तीन आरोपियो को गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैलता गया। ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुये पुलिस ने बाकी आरोपियो को भी देर शाम गिरफ्तार कर लिया था।
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। रविवार को विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा प्रमुख नरेंन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में बजरंग दल कार्यकर्ता गांव में पहुंचकर नाराज ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें समझाईस दी ताकि गांव में शांति बनी रहे। सुरक्षा के लिहाज से डीएसपी आरएम त्रिपाठी एवं एसडीएम गोपदबनास शैलेंन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। इस बारे में थाना प्रभारी बहरी एसपी सिंह बिसेन ने बताया कि घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई से नाराज ग्रामीण मान गये है। गांव में तनाव जैसी स्थिति नहीं है। मामले मेंं सात आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।
गौ हत्या से बिफरे गांववालों को मनाया प्रशासन ने
सितंबर 14, 2014
0
Tags