Type Here to Get Search Results !

अलकायदा बनाएगा भारत को इस्लामिक स्टेट

चंचल कौशिक, नई दिल्ली.

आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश को अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है। ओसामा बिन लादेन के बाद अलकायदा के चीफ बने अयमान अल जवाहिरी का 55 मिपट का वीडियो आनलाइन जारी किया गया है। इसमें चौंकाने वाले खुलासे है। 

 
अलकायदा बनाएगा भारत को इस्लामिक स्टेट
अलकायदा चीफ अयमान अल जवाह

अल कायदा चीफ अयमाल अल जवाहिरी के नए टेप से मचा हडकंप

भारतीय उपमहाद्वीप में नई विंग का मुखिया असीम उमर को बनाया


इससे भारतीय उपमहाद्वीप में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियां चौक न्नी हो गई है। वीडियो से साफ होता है कि अलकायदा का मकसद भारतीय उपमहाद्वीप में इस्लामिक शासन लाना और जेहाद के नारे को और बुलंद करना है। 

गृहमंत्री की बैठक के साथ ही अलर्ट जारी
अल कायदा का वीडियो सामने आने के तत्काल बाद ही गुरुवार सुबह गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलाई। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, आईबी और रॉ प्रमुख आदि मौजूद थे। गृहमंत्री ने अधिकारियों के साथ मौजूदा हालात पर विचार किया। सूत्रों के हवाले से यह माना गया कि अलकायदा का वीडियो असली है और इसके जरिए आतंकी संगठन नई भर्तियां करना चाहता है। ऐसे में सभी राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।

जवाहिरी ने बताई मुसलमानों को नई उम्मीद
अलकायदा प्रमुख अयमान जवाहिरी ने भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा के गठन को यहां रह रहे मुस्लिमों के लिए शुभ संकेत ठहराया है। जवाहिरी ने खासतौर पर म्यंमार, बांग्लादेश, असम, गुजरात, अहमदाबाद और कश्मीर के मुसलमानों के लिए खुशी और चिंता जाहिर की है। आतंकी चीफ का कहना है कि संगठन का नया विंग मुसलमानों को अन्याय और दमन से बचाएगा।

आइएसआइएस से परेशान है अलकायदा
दूसरी ओर, सूत्रों का यह भी मानना है कि अलकायदा को भारत में विंग बनाना मुश्किल होगा। इसकी वजह है अलकायदा का जमीनीतौर पर काफी हद तक खात्मा पहले ही हो चुका है। जमीनी हकीकत यह भी है कि अल कायदा अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर अपनी मौजूदगी का दावा तो कर सकता है, पर भारतीय बॉर्डर के आसपास वह अपना विस्तार करने में सफल नहीं हुआ है। इसके अलावा यह वीडियो मुस्लिम देशों में आईएसआईएस के बढ़ते वर्चस्व से परेशान अल कायदा मुखिया की सोच को दर्शाता है। हाल के दिनों युवाओं ने अल कायदा को बाय-बाय करके आइएसआइएस से जुड़ना शुरु कर दिया है। इसी से अलकायदा परेशान है और अपने आप को मुसलमानों का मसीहा साबित करने के लिए नई चालें चल रहा है।

बगदादी की वजह से जवाहिरी का वजूद खतरे में

इराक में कत्ल-ए-आम मचाने और अमेरिकी पत्रकारों के सिर कलम करके मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाले अबू बकर अल बगदादी ने पहले ही अपने आप को दुनियाभर के मुसलमानों का खलीफा घोषित कर दिया है। आइएसआइएस मुखिया ने मुसलमानों को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए साथ देने और आगे आने की अपील की है। गौरतलब होगा कि, बगदादी और जवाहिरी के बीच 2013 में सीरिया में विस्तार को लेकर मतभेद सामने खुलकर सामने आ गए थे। सीरिया में बगदादी के सिपाहियों ने विरोधियों का गला रेतना और नरसंहार जैसी वारदातों को अंजाम देकर खौफ पैदा कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.