रेलिक रिपोर्टर, सीधी.
बाड़ी के विवाद में परिवार के लोगोंं द्वारा की गई मारपीट से घायल दो महिलाओ को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीड़िता महिलाओं के सिर में लगी गंभीर चोंटो में मवाद रिसने लगा है। मामले में चौकी पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाई न किये जानें से पीड़िता महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
पीड़िता तलामुन्न निशा पति मोहम्मद शरीफ उम्र 35 वर्ष एवं नजमुन्ना निशा पति मोहम्मद हनीफ उम्र 38 वर्ष निवासी कतरीकांड़ी चौकी बम्हनी ने बताया कि परिवार के लोगों द्वारा इनके घर के सामने चारो तरफ बाड़ी लगा दिया गया है। रास्ता अवरूद्ध होने के कारण निकलनें में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत पूर्व में चौकी पुलिस से की गई थी लेकिन कार्यवाई न होनें के कारण गत 7 सितंबर को जब मेरी मां बुटू खान घर से निकल रही थी तो सयानी होनें के कारण वह गिर गई। इससे बाड़ी मे धक्का लग गया इस बात को लेकर मो.ताहिर, मो.सफी, मो.हाशिम, मुस्तकीय एवं सद्दाम हुसैन आदि गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने पर उतारू हो गये। इस दौरान घर के अन्य लोग आ गये और बात बढ़ गई। परिवार के लोगों ने मां को मार दिया। बाद में यह लोग पूरे परिवार पर लाठी व टांगी से हमला कर दिए, जिससे सिर फट गया। घटना के बाद इसकी रिपोर्ट चौकी में दर्ज कराई गई जहां आरोपियों के विरूद्ध धारा 452,294,323,506,34 के तहत मामला कायम तो किया गया लेकिन कार्यवाई न किये जानें से आरोपी धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है।
बाड़ी के विवाद में दो महिलाओं से घातक मारपीट
सितंबर 14, 2014
0
Tags