Type Here to Get Search Results !

आई कार्ड पर मुहर लगवाने छात्राओं में चले लात-घूंसे

रेलिक रिपोर्टर, देहरादून.

डीएवी कॉलेज में छात्रों के आई कार्ड पर मुहर लगवाने के दौरान दो छात्र नेत्रियों में भिड़ंत हो गई। दोनों ने जमकर मारपीट की। बीच-बचाव करने पहुंचे छात्र भी उनके आगे बेबस नजर आए। हाथापाई, छीनाझपटी में एक छात्रा के हाथ का नाखून उखड़ गया। पुलिस ने दोनों को चौकी में बिठाया, जहां जेल जाने के डर से कुछ देर बाद ही उनमें समझौता हो गया। 

आई कार्ड पर मुहर लगवाने छात्राओं में चले लात-घूंसे

जेल जाने के डर से दोनों ने कर लिया पुलिस चौकी में समझौता

डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए 11 को मतदान होना है। आई कार्ड पर चीफ प्रॉक्टर के साइन न होने पर छात्र वोट से वंचित रह जाएंगे।
यह नियम देखते हुए इन दिनों छात्रनेता सैकड़ों आई कार्ड लेकर साइन करवाने के लिए सुबह ही जुट जाते हैं। सोमवार को भी विकास ग्रुप की एक छात्रा नेता और एक अन्य छात्रा नेता आई कार्ड पर साइन करवाने के लिए प्रॉक्टर आॅफिस के बाहर खड़ी थीं। इस बीच किसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगीं। बाल पकड़कर खींचतान हुई। कुछ छात्र बीच बचाव करने आए लेकिन दोनों नहीं मानीं। हंगामा होता देख पुलिस पहुंची। दोनों छात्राओं को पकड़कर करनपुर चौकी ले गई। मुकदमा दर्ज होने के डर से दोनों चौकी में फूट-फूटकर रोने लगी। बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया।

बीते साल भी भिड़ी थीं छात्राएं
पिछले साल भी डीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी एक छात्र नेत्री के समर्थकों और दूसरे गुट की छात्राओं के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ था। उस वक्त कुछ लड़कों ने अपशब्दों से भरपूर इस झगड़े की वीडियो बना ली थी। इसके अलावा एमकेपी पीजी कॉलेज में भी दो छात्र नेत्रियों के बीच मारपीट हुई थी। दोनों ने तब एक दूसरे के बाल खींच डाले थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.