Type Here to Get Search Results !

शहीद दिवस पर होगा राष्ट्रीय एकता पर कार्यक्रम

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीतू सिंह की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में हुई। इसमें विधायक सुरेश कुमार खन्ना, समिति के सचिव मुख्य विकास अधिकारी डा. राम मनोहर मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक निदेशक सूचना केएल चौधरी, ईएम पॉल फॉदर, ओमकार मनीषी, इन्दु अजनबी, रामचन्द्र सिंघल, विनोवा भावे आश्रम की विमला बहन, अशोक अग्रवाल, अजय शर्मा, शरद राही, नितेश गुप्ता, मो. इरफान, जितिन गुप्ता, निखिल आदि उपस्थित रहे। 

शहीद दिवस पर होगा राष्ट्रीय एकता पर कार्यक्रम
बैठक में राष्ट्रीय एकता भाईचारा एवं धर्म निरपेक्ष लोकतंत्र की भावना को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रमों के आयोजनों पर चर्चा करते हुये समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि स्कूल कालेजों के माध्यम से एक रैली निकाली जाएगी। इसमें स्कूली बच्चों द्वारा भाईचारा व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु विभिन्न स्लोगन लिखे होंगे। इसके साथ ही 19 दिसंबर 2014 को शहीद दिवस के दिन शरद राही के कार्यक्रम के साथ आयोजन का तय किया गया। क्रिसमस डे पर चौराहों एवं धार्मिक स्थलों के पास स्काउट गाइड एवं एनसीसी के बच्चों द्वारा आते- जाते हुये लोगों को फूल भेट करते हुये सापं्रदायिक एकता का बोध कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.