अभिषेक पाण्डेय, मुंबई.
इन दिनों मुंबई मीडिया में जिस एक नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है अंडरवर्ल्ड माफिया रवि पुजारी। पिछले कुछ दिनों से पुजारी मुंबई में हफ्ता वसूली के लिए कई फोन मुंबई के बिजनेस मैन से लेकर फिल्मी हस्तियों तक को घुमा चुका है और सभी के सभी लोग पुलिस स्टेशन पहुंच गए। यानि 90 के दशक के अंडरवर्ल्ड का खौफ लोगों के दिमाग से दूर हो चुका है। रवि पुजारी फिल्मी स्टाइल में पहले धमकी भरा फोन करता है फिर उसने किसको फोन किया इस बात की जानकारी मुंबई के कुछ पत्रकारों को बता कर खबर चलवाना और खुश हो जाना अब पुजारी के रुटीन का हिस्सा बन चुका है। रवि पुजारी को भरोसा है कि खबर चलने के बाद सामने वाला डर जाएगा और वो उसकी डिमांड पूरी कर देगा। लेकिन पुजारी की यही अदा अब लोगों के लिए मजाक और हंसी का कारण बन चुकी हैं। क्या पत्रकार, क्या पुलिस और क्या धमकी पाने वाले शख्स, सब के सब पुजारी के इस स्टाइल के दिवाने बन गए हैं और जब लोगों के उपर काम का त्यादा प्रेसर होता है तो वो पुजारी के किसी किस्से को याद कर अपने आप ही हंसने लगते हैं ।
फिल्मी दुनिया का गॉड फादर बनने के चक्कर में बन रहा है मजाक
अंडरवर्ल्ड डान रवि पुजारी के त।र तरीकों पर उठ रहे हैं सवाल
मीडिया की सुर्खियां बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है डान
गौरतलब होगा कि 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड का नाम आने पर क्या आम और क्या खास, सबकी रुह कांप जाती थी, लेकिन अब अंडरवर्ल्ड के नाम पर सिर्फ खबरें और मजाक सामने आ रहे हैं। देश में सबसे बड़े क्रिमिनल के तौर पर अपनी पहचान बना चुका दाउद इब्राहिम कासकर ने 90 के दशक में बिजनेस मैन से लेकर फिल्मी हस्तियों तक को अपने होने का एहसास दिला दिया था। आए दिन मुंबई में गैंगवार आम हो गए थे। दाउद के गैंग से छोटा राजन उर्फ सीआर उर्फ नाना के अलग होने के बाद इसमें और तेजी आ गई और गैंगवार और हफ्ता वसूली की शिकायतों से परेशान मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों ने मुंबई में एनकांउटर स्क्वाड बनाया और कुछ सालों के भीतर ही अंडरवर्ल्ड की कमर तोड़ दी। हालांकि, उस स्क्वाड से जुड़े कई लोगों के नाम बाद में अंडरवर्ल्ड के साथ जुड़ गए और उसके वजह से उनको अपनी नौकरी से हाथ तक तक धोना पड़ा।
मौजूदा दौर के अंडरवर्ल्ड और तब के अंडरवर्ल्ड में जमीन-आसमान का फर्क आ गया है। उस समय के अंडरवर्ल्ड डान को किसी को फोन करने की जरुरत नहीं पड़ती थी खबर चलवाने या छपवाने के लिए कुछ विवादास्पद केस को छोड़ दें तो। लेकिन अब किसको धमकी दी या किस पर फायरिंग करवाई ये बात उसके गुर्गे या खबरी नहीं, बल्कि डान फोन कर मीडिया कर्मियों को बताता है और कई बार खबरों के निकालने के प्रेशर से जूझ रहे पत्रकारों की डांट भी खानी पड़ती है। कई लोग उसके फोन को ड्यूटी टाइम में परेशान करने वाली बीबी का फोन समझकर उठाते ही नही और उल्टा उस पत्रकार के पास खड़े दूसरे पत्रकार या दोस्त के सामने फोन करने वाले डान को दो-चार गालिया तो दे ही देते हैं।
हालांकि कि दाउद एंड कंपनी यानि डी कंपनी पब्लिसिटी के इस धंधे में नहीं आई है और उसने डॉन की डेग्निटी यानि बादशाहत बरकरार रखी है। छोटा राजन एंड कंपनी यानि सीआर कंपनी भी लोगों के अंदर अपना डर पैदा करने के लिए पब्लिसिटी का सहारा लेती रही है, लेकिन कुछ चुने हुए मामलों में ही। इनके अलावा तमाम दूसरे डान पब्लिसिटी के सहारे ही अपने धंधे को अंजाम दे रहे हैं, जिसमें रवि पुजारी का नाम सबसे आगे है।
अगर पुजारी के धमकी भरे फोन की बात करे तो इस साल अब तक करीब 3 दर्जन फोन हफ्ता वसूली या किसी के झगड़े सुलझाने के लिए किए गए हैं। इनमें बड़े नाम की बात करे तो पुजारी ने सोनू निगम, शाहरुख खान, मोरानी और कई दूसरे प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स को फोन किए हैं। कुछ को फिल्म में रोल दिलाने के लिए तो जिस प्रोड्यूसर्स ने डान के फोन के बाद भी पुजारी की पूजा नहीं की उसके फिल्मों में काम करने से रोकने के लिए और उससे दूरी बनाने के लिए।
वहीं बड़े बिजनेस मैन की बात करे तो अधिकतर बड़े बिजनेस मैन के आफिस साउथ मुंबई में हैं। अकेले साउथ मुंबई में ही करीब 20 फोन अब तक पुजारी ने किए हैं। अगर नाम की बात करे तो प्रीती जिंटा मामले को सुलझाने के लिए बिजनेस मैन नेस वाडिया के पिता नुस्ली वाड़िया के पीए के फोन पर पहले फोन किया फिर मैसेज भेजा और प्रीती जिंटा से दूर रहने की सलाह दी और नहीं मानने पर अंजाम भुगतने के लिए भी चेतावनी दी। वहीं हफ्ता मांगने के लिए बिन्नानी ग्रुप के मालिक ब्रिज बिन्नानी को पुजारी का फोन आया। सभी ने अंडरवर्ल्ड की इस धमकी को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुजारी की प्रचार की भूख की इन्तेहा तो यह है कि ज्यादातर मामले मीडिया में किसी सोर्स या खबरी ने नहीं पुजारी ने ही फोन कर खुद बताए कि उसने अभी कुछ देर पहले फलां आदमी को फोन किया और इस बात की धमकी दी। पुजारी की ऐसी ही ओछी हरकतो के कारण अंडरवर्ल्ड में उसकी थू थू तो मची ही है, बल्कि मीडियाकर्मी और पुलिस दोनों ने पुजारी की धमकी और खबर चलाने को लेकर आ रहे फोन को हल्के में लेना शुरु कर दिया है।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी की माने तो पुजारी इस तरीके के तमाम फोन करते रहता है और जिसने पैसे दे दिए, दे दिए नहीं दिए तो धमकी को फॉलो अप भी नहीं करता। फिर दूसरे को फोन करता है और मीडिया कर्मियों को फोन करके खबर दिखाने के पीछे की वजह ये है कि जिसको फोन किया वो आदमी डर जाए और उसको फोन कर के पैसे दे दे और अगर वो आदमी पुलिस के पास पहुंच गया तो पुजारी फिर उसे फोन नहीं करता है ।
हाल ही में पुजारी के पब्लिसिटी और उसके मजाक के किस्से भी आपके सामने रखना चाहूंगा। किसी पत्रकार मित्र ने चाय पीते पीते पुजारी के फोन की चर्चा छेड़ दी, कहा कि एक तो खबरों का टेंशन अब तक कोई भी खबर नहीं हुई दिन ढलने को आ गया है, वहीं पुजारी ने दिन भर से फोन कर के परेशान कर दिया है। अलग अगल देश के नंबर से, मैं फोन ही नहीं उठा रहा हूं उसका। साला परेशान कर दिया है।
वहीं मुंबई के दुसरे एक पत्रकार को जैसे ही रवि पुजारी ने फोन किया वो उल्टा पुजारी के उपर ही राशन पानी लेकर चढ़ गया और कहा कि तुम मेरे यहां से दिल्ली के किसी एम्प्लाई को फोन कर रहे तो उसी को फोन करके खबर चलवाओ मुझे फोन मत करो। पत्रकार की खरी खोटी सुनने के बाद पुजारी ने उस पत्रकार से माफी मांगी और कहा कि पहले मेरे पास तुम्हारा नंबर नहीं था अब मिल गया है आगे से मैं तुमको ही फोन करुंगा और जैसे तैसे पत्रकार खबर चलाने के लिए राजी हो गया। हालांकि, डॉन के फोन के बाद भी उस पत्रकार ने एक पुलिस अधिकारी के वाटसएप में ये खबर कंफर्म करने के लिए उस अधिकारी को मैसेज डाला और कहा कि सर प्लीज कंफर्म करिए कि क्या रवि पुजारी ने शाहरुख खान को भी धमकी दी है क्या?
और फिर मीडिया के वाटसएप ग्रुप पर एक और मैसेज ने दस्तक दी कि रवि पुजारी शाहरुख खान का फैन है और वो पैसे के लिए नहीं बल्कि करीम मोरानी से दूरी बनाने के लिए कह रहा है।
तो क्या रवि पुजारी को इस बात का डर था कि शाहरुख खान के फैंस रवि पुजारी से नाराज हो जाएगें और इस नाराजगी के डर से रवि पुजारी ने मीडिया कर्मी को शाहरुख को धमकी पर अपनी सफाई दी। मीडिया में मैसेज घूम ही रहा था कि शाम होते-होते मेरे एक अजीज मित्र का फिर मुझे फोन आाया कि रवि पुजारी ने तुम्हे भी फोन किया क्या, मेरा जबाब ना में सुनकर थोड़ा मायूस हुआ लेकिन निराश नहीं और उसने कहा कि यार मुझे फोन नहीं किया रवि पुजारी ने, और रवि पुजारी का नंबर भी है क्या, जिससे फोन पर बात हो जाए आफिस से प्रेशर है कि इतने बड़े और पुराने जर्नलिस्ट होने के बाद भी रवि पुजारी कल के पत्रकारों को फोन कर रहा है और तुमको नहीं। मैं हंसने लगा और कहा कि अपने पुराने सोर्स को खंगालों शायद कोई आप से पुजारी से बात करा दे, उसने भी इस बात पर सहमती देकर फोन कट कर दिया।
और मैं सोचने लगा कि अंडरवर्ल्ड की इतनी गिरी हालत आ गई है जो रवि पुजारी जैसे अंडरवर्ल्ड डान इतनी चीप पब्लिसिटी पर आ गए हैं। पुजारी जैसे लोगों के कारण ही अंडरवर्ल्ड को लोगों ने गम्भीरता से लेना बंद कर दिया है। एसे में अंडरवर्ल्ड के लोगों के इस बारे में गम्भीरता से विचार करने और ठोस कदम उठाने की जरुरत है, जिससे अंडरवर्ल्ड की गिरती साख को बचाया जा सके और लोगों को अंडरल्वर्ड का फिर से खौफ पैदा हो सके।
प्लीज, अब डान मत कहिए, ये तो है प्रचार का पुजारी
सितंबर 15, 2014
0
Tags