रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.
ढोल ग्यारस का पर्व नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे परम्परागत रूप से हर्षोल्लास के साथ गांधी बाजार के मैदान में हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में पं. नाथूराम दुबे की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया गया। मोहल्लों से करीब दो दर्जन विमान लोग अपने कांधों पर रखकर ढोल नगाड़ो के साथ निकले तो अखाड़ों के युवा भी करतब दिखाते हुए चल रहे थे। कुछ लोग विमानों के साथ शंखनांद करते हुए भी चल रहे थे।
नगर के गढ़ोईपुर, खिरिया नारायण दास, रामनगर, श्यामनगर, बजरिया, राजपूत मोहल्ला, माला फाटक, कंजी कुआं, महादेवपुरा ,चोर बावड़ी, कटरा मोहल्ला, मकबरा, गंभीरिया, शाहपुर हदाईपुर, कटरा मोहल्ला से विमान गांधी बाजार पहुंचे। यहां पर करीब दो दर्जन विमानों की सामूहिक पूजा अर्चना हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष छोटेलाल साहू सहित हिन्दू उत्सव समिति के सदस्यों पं.नाथूराम दुबे के आचार्यत्व में करते हुए प्रसाद चढ़ाया। विमानों का जल बिहार कराया गया, इसी बीच बारिश शुरू हो जाने से कुदरती तौर पर भी विमानों का जल बिहार वर्षा की फुहारों ने किया।
ढोल ग्यारस का पर्व परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया
सितंबर 05, 2014
0
Tags