Type Here to Get Search Results !

खतरे में है जान - दो फीट पर बाक्स चार फीट पर डीपी

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.

शहर के मुख्य बाजार पुराना बस स्टैंड पर सागर भोपाल मेन रोड सहित गली मोहल्लों में सडकÞ किनारे बिजली विभाग के पोल खतरा बनकर खड़े है। बिजली कंपनी ने सडक किनारे जो पोल लगाए हैं, उन पर सडकÞ से दो फीट की ऊंचाई पर स्विच बाक्स और चार फीट की ऊंचाई पर ट्रांसफार्मर लगा दिए है। यह बारिश के दिनों में यह पोल जान लेवा साबित हो सकते हैं। रोजाना कहीं न कहीं इन बाक्सों ने चिन्गारी और करंट आने की शिकायतें होती हैं। इसके बाद भी लोगों की सुरक्षा के लिए इनमें सुधार नहीं किया जा रहा है।

गर्ल्स स्कूल के समाने अस्पताल मैदान में लगी डीपी
गर्ल्स स्कूल के समाने अस्पताल मैदान में लगी डीपी
नियमों के तहत सडक किनारे डीपी और स्विच बॉक्स के पोल लगाने के लिए ऊंचाई निश्चित है। इसके तहत स्विच बाक्स को पोल पर लगभग चार फीट और इसके चार फीट ऊपर ट्रांसफार्मर लगाया जाता है। इससे आमजन की बिजली बाक्स से रक्षा होगी। यदि शहर की इस व्यवस्था को देखें तो दशहरा मैदान, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड पुलिया पर, गांधी बाजार विजय स्तम्भ गर्ल्स स्कूल के सामने, मिडिल स्कूल के पास, किला अंदर, काजी मोहल्ला, शाहपुर हदाईपुर एवं इसहाक रेगजीन दुकान के सामने भीड़ भरे स्थानों पर लगे जंपर बाक्स, डीपी राहगीरों के लिए खतरा बन गए है। इन्हें ऊपर करने के लिए कंपनी ने पहल नहीं की है और न ही उसके आसपास सुरक्षा के कोई उपाय किए है।

खुले पडे हैं बाक्स के दरवाजे
सडक किनारे लगे अधिकतर स्विच बाक्स के दरवाजे खुले हुए है। इनमें खुले तार और सर्किट साफ दिखाई देते है। स्कूलों के रास्ते पर खुले बाक्स तो छोटे विद्यार्थियों की जान के लिए खतरा बन गए है। बच्चे चलते-चलते इन दरवाजों के साथ छेड़छाड़ करते दिखाई दे जाते है।

डीपी से होती रहती है स्पार्किंग
पोल पर लगी अधिकतर डीपी से आए दिन स्पार्किंग होती रहती है। इसकी शिकायत लोगों ने कंपनी को भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले दिनों रेवा टाकीज के पास लगे ट्रांसफार्मर से रात में तेज चिंगारी निकलने लगी। दुर्घटना के भय से करीब एक घंटे यातायात बंद रहा। यही स्थिती कमोबेश पुराना स्टैंड, मुकरबा, किला, कबीट चौैराहा, गर्ल्स स्कूल सहित अन्य स्थानों की है।

सडक ऊंची हैं तो बाक्स नीचे
दशकों पहले पोल लगाते समय बाक्स और ट्रांसफार्मर की सडक से ऊंचाई निर्धारित मानको के तहत ही रखी गई थी। बाद में सडक की मरम्मत और पुनर्निर्माण के दौरान सडकों की मोटाई बढ़ाई गई। इसके चलते स्विच बाक्स सडक से कम ऊंचाई पर है। बिजली कंपनी ने इन बाक्सों को ऊचा नहीं किया जो खतरा बने हुए है।

लगातार करंट मार रहे बाक्स
बारिश के दौर में सडक किनारे लगे स्विच बाक्स और बिजली पोल में करंट आने की घटनाएं बढन लगी है। गत दिनों शहर की कृषि मंडी के सामने डीपी पर करंट उतरने से एक भैंस की मौत हो गई थी वहीं मुकरबा मोहल्ला में पोल पर करंट उतरने से बकरियां मर गई थी। पीराशाह मोहल्ले में करंट उतरने से कई लोग बच गए थे। इसके अलावा गर्मी के दिनों में चिंगारियां गिरने से फसलों में आग लग चुकी है। भोपाल रोड पर तो चिंगारी से खड़ी फसल की आग पेट्रोल पंप तक पहुंचने वाली थी कि दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया था। सभी स्थानों की शिकायतें हुई अधिकारियों की भी नजर में सब कुछ आया, लेकिन समाधान कुछ भी नहीं कराया गया।

जांच के बाद ऊंची करवाएंगे डीपी
यह समस्या तो है कि डीपी नीचे आ चुकी हैं। सडकें ऊंची होने से शहर के सभी बाक्स की जांच कर जल्द ही उन्हें ऊंचा कराया जाएगा।
आरके मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.