खेल डेस्क, दिल्ली.
टेनिस की सबसे सफलतम महिला खिलाड़ियों में शुमार मार्टिना नवरातिलोवा अपनी महिला मित्र से विवाह रचाने जा रही हैं। 18 एकल ग्रैंड स्लैम जीतने वाली दिग्गज खिलाड़ी मार्टिना लंबे समय से अपनी महिला मित्र जूलिया लेमिगोवा के साथ शादी करने के मूड में थीं, लेकिन उन्होंने साल के अंतिम और चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के पुरुष सेमीफाइनल मैच के दौरान न्यूयॉर्क में जूलिया लेमीगोवा को शादी के लिए औपचारिक आफर किया जिसे उनकी पार्टनर ने स्वीकार भी कर दिया। इस मौके पर आर्थर-ऐश स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने तालियों के साथ जश्न मनाया। नवरातिलोवा ने 37 साल की उम्र में 1994 में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया था।
ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के पुरुष सेमीफाइनल मैच के दौरान न्यूयॉर्क
में घुटनों पर झुक दिया शादी का प्रस्ताव
मार्टिना नवरातिलोवा ने किसी फिल्मी दृश्य की तरह घुटनों पर झुककर जूलिया के सामने अपना प्रस्ताव रखा। जापान के केई निशिकोरी और सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान उन्होंने प्रपोज किया। जूलिया ने भी तुरंत हां कर दी। नवरातिलोवा ने कहा, मैं जूलिया के सामने शादी का प्रस्ताव रखने के लिए सही समय का इंतजार कर रही थी। मुझे लगता है कि यह सही स्थान और सही समय था और मुझे हां में जवाब मिला। अपने करियर में 18 ग्रैंड स्लैम एकल और कुल 167 खिताब जीतने वाली 57 वर्षीय नवरातिलोवा ने कहा कि वह प्रपोज करते समय काफी नर्वस थीं। उन्होंने कहा, मैं बहुत नर्वस थी लेकिन ऐसा हो गया और जूलिया ने भी हां कर दी। तब मेरे पांव जमीन पर नहीं थे।
रूसी सुंदरी रही हैं मार्टिना की भावी जीवनसंगिनी
57 साल की मार्टिना नवरातिलोवा ने बाद में ट्वीट करके अपने प्रशंसकों का भी आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया। मैं बहुत खुश हूं। जूलिया और हमारा परिवार भी बेहद खुश है। जूलिया ने पहली बार लोगों का ध्यान तब अपनी तरफ खींचा था जब वह 1981 में मिस सोवियत संघ बनी थीं। वह 42 साल की हैं।
दोनों 2009 से रोमांस कर रही हैं। आज अमेरिका के 19 राज्यों में और कोलंबिया में समलैंगी युगल शादी कर सकते हैं।
नवरातिलोवा ने बताया कि वह और जुलिया फ्लोरिडा में शादी करेंगी, जहां दोनों साथ रहती हैं।