रेलिक रिपोर्टर, सीधी.
भारत सरकार के स्वामित्व वाले आईडीबीआई बैंक की सीधी शाखा का शुभारम्भ शुक्रवार 5 सितम्बर 2014 को किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशेष गढ़पाले ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर शाखा का शुभारंभ किया और बैंककर्मियों को शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर विशेष गढपाले ने फीता काटकर की शुरुआत
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत एक हजार खाते खोले
शाखा प्रबन्धक व्यंकटेश धर द्विवेदी एजीएम ने बैंक व्दारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं जैसे अनेक प्रकार के जमाए ऋण एवं निवेश सुविधाएं इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की। उम्मीद भी जतायी कि बैंक हर वर्ग की जरूरतों को पूरा करने में सफल होगा और बैंक शहर के आर्थिक विकास मे सम्पूर्ण सहयोग करेगा। बैंक का लक्ष्य हर वर्ग को बैंकिंग से जोडनÞा और अच्छी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना होगा जिससे बैंक अपने सूत्रवाक्य बैंक ऐसा दोस्त जैसा को सही मायनों में परिभाषित कर सके। गौरतलब है कि शाखा के शुरू होने से पहले ही बैंक ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत सीधी जिले में लगभग एक हजार खाते खोल लिए हैं। ज्ञात हो कि आईडीबीआई बैंक की यह 1485 वीं शाखा है साथ ही बैंक के 1060 केंद्र सहित 2684 एटीएम हैं।
आईडीबीआई बैंक की सीधी शाखा का शुभारम्भ
सितंबर 05, 2014
0
Tags