Type Here to Get Search Results !

कानून का खौफ जगाने पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने और असमाजिक तत्वों में कानून का खौफ जगाने पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। थाना बेगमगंज प्रांगण से नगर के मुख्य मार्गो पर पुलिस ने दल बल के साथ मार्च करके जता दिया कि आसामाजिक तत्वों सावधान, तयोहारों के चलते किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

कानून का खौफ जगाने पुलिस ने किया फ्लैग मार्चएसडीओपी गिरीश बोहरे, थाना प्रभारी अरविंद सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में बेगमगंज थाने में पदस्थ पुलिस बल सहित रायसेन से आई टुकड़ी के जवानों ने थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च बस स्टैंड, पुराना स्टैंड, गांधी बाजार, कबीट चौराहा,बजरिया, किला, माला फाटक, जामा मस्जिद, गणेश मंदिर रोड से सागर भोपाल रोड होता हुआ वापिस थाना पहुचा।
त्योहारों के चलते कानून व्यवस्था चाक चौबंद किए जाने और आसामाजिक तत्वों को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी देने के मकसद से पुलिस का यह फ्लैग मार्च चर्चा का विषय रहा। नागरिकों में चर्चा थी कि क्या घटना हो गई जो अचानक शहर में इतना भारी पुलिस आ गया। कानाफूसी के बाद धीरे धीरे पता चला कि त्योहारों के चलते फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, ताकि शहर में अमन चैन से त्योहार मनाए जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.