रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
हिंदी
दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी और सम्मान
समारोह में शहर की साहित्यिक प्रतिभाओं को सम्मानि किया गया। इस मौके पर
मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष डा.कुलदीप उज्जवल
ने कहा कि भाषा ज्ञान से कोई सरोकार नहीं है। हिंदी में न तो साहित्य की
कमी है और न शब्द सामर्य का अभाव। कमी है तो केवल नियत की। हिंदी को अहिंदी
भाषियों से नहीं, हिंदी भाषियों से ही खतरा नजर आ रहा है।
हिंदी को अपनों से ही खतरा बताया कुलदीप उज्जवल ने
हिंदी दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह आयोजित
उन्होने
कहा कि हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसमें सहजता, सरलता और सुगमता का समावेश है।
इसके बावजूद अपने ही हिंदी को उपेक्षित किए हैं। उन्होने कहा कि किसी भी
भाषा का ज्ञान हासिल करना बुरा नहीं है, लेकिन अपनी मातृ भाषा का तिरस्कार
भी उचित नहीं है। अपने विद्यार्थी जीवन की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होने
कहा कि एक प्रयोगात्मक परीक्षा में जब उन्हें साक्षात्कार का सामना करना
पड़ा तो उन्होने परीक्षक से साफ साफ कहा कि वह अपनी बात हिंदी में कहेंगे और
हिंदी में ही उन्होने अपनी बात रखी।
समारोह
की अध्यक्षता करते हुए यूनियन प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने हिंदी को
आगे बढ़ाने के लिए सोच की जरूरत है। जब तक हम अपनी भाषा के प्रति प्रेम नहीं
करेंगे तब तक इसका अपेक्षित विकास संभव नहीं है।
इस
मौके पर प्रदेश पत्रकार मान्यता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि
हिंदी तभी जनजन की भाषा बनेगी जब हम इसके प्रति समर्पण का भाव रखें। साथ ही
इसके मर्म को समझकर अपनी कलम में इसका इस्तेमाल करें।
समिति
के ही मंत्री सिद्धार्थ कलहंस ने भी भाषा की सरलता पर भावनाओं की
अभिव्यक्ति कर इसको आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास पर बल दिया।
इस
मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीतू सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष ओंकार मनीषी,
वरिष्ठ पत्रकार डा.आफताब अख्तर, सपा नेता उपेंद्र पाल, जरीफ मलिक आनंद ने
भी हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने पर बल दिया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार व
कवि कुलदीप दीपक ने किया। यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर गंगवार,
महामंत्री अमित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल सिंह, विनय पांडेय, शिवकुमार,
अभिषेक गुप्ता उर्फ गुड्डे, संजय श्रीवास्तव, रामविलास सक्सेना, जगेंद्र
सिंह, मुनीष आर्य, अभिनय गुप्ता, अवनीश मिश्रा आदि ने अतिथियों का बैच
लगाकर व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
समारोह
में नगर मजिस्ट्रेट सीताराम गुप्ता, जेल अधीक्षक सोहनलाल गुप्ता, सीओ सिटी
राजेश्वर सिंह, यूनियन के राष्ट्रीय पार्षद अशोक कुमार गुप्ता, प्रांतीय
मंत्री कुलदीप पाहवा, जिला पंचायत सदस्य नीरज मिश्र, खुटार चेयरमैन के पति
लक्ष्मण गुप्ता, रोजा चेयरमैन अजय गुप्ता, सहायक सूचना निदेशक केएल चैधरी,
वरिष्ठ पत्रकार सुनील अग्निहोत्री, विवेक सेंगर, सरदार शर्मा, मो.इरफान आदि
थे। इससे पहले डा. कुलदीप उज्जवल ने वरिष्ठ कवि रामवीर सजल, कवयित्री
उर्मिला श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान, हरिओम शुक्ल ओमी को हिंदी सेवा
सम्मान और दिवंगत कवि दामोदर स्वरूप विद्रोही की याद में उनकी धर्मपत्नी
श्रीमती रामकुमारी को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर ‘स्मृति सम्मान’
से विभूषित किया। सम्मान से पूर्व सभी कवियों ने काव्य पाठ कर हिंदी को
समृद्ध बनाए जाने पर बल दिया।
हिंदी दिवस पर दिवंगत कवि ‘विद्रोही’ की धर्मपत्नी का सम्मान
सितंबर 15, 2014
0
Tags