विजय यादव, मुंबई.
ओलंपियन बॉक्सर विजेन्दर सिंह फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार ड्रग्स की तस्करी या किसी चैंपियनशिप जीतने की वजह से नहीं, बल्कि शादी शुदा होते हुए भी जर्मनी की मॉडल ईवलीन शर्मा के साथ अपने ताल्लुकात को लेकर। माना जा रहा है कि फिल्मों में कामयाबी के लिए जानबूझकर दोनों ने ही अफवाहे फैलाई है।
मॉडलिंग इवेंट में जज बनकर पहुंची जर्मन मॉडल और विजेन्दर के बीच खिचड़ी
पकने की सुगबुगाहट
दरअसल यह हुआ, बीते शनिवार को, जब जर्मन मूल की मॉडल और एक्ट्रेस ईवलिन शर्मा बॉक्सर विजेंदर सिंह के साथ बतौर जज एक रिएलिटी शो की शूटिंग में शामिल हुई। इस दौरान ईवलिन ने अपने मोहब्बती अंदाज का खुला इजहार भी किया।
एक मॉडलिंग इवेंट में बतौर जज रहते हुए भी ईवलीन जिस बेतकल्लुफी के साथ विजेंदर के साथ पेश आ रही थीं और जिस ढंग की गर्मजोशी दिखा रही थीं। उसी के नतीजे में मुंबई के गॉसिप सर्किट में तरह तरह की अफवाहें तेज हो गईं।
बताते चलें कि ईवलिन शर्मा फिल्म यारियां, ये जवानी है दीवानी और मैं तेरा हीरो में नजर आ चुकी हैं। इन फिल्मों में ईवलीन शर्मा को कपडे उतारने और बोल्ड सीन देने के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा। इसी तरह विजेंदर भी पिछले दिनों आई कबीर सदानंद की फ्लॉप फिल्म फगली में बतौर हीरो आए और बुरी तरह पिट गए। ओलंपिक मेडल जीत चुके विजेंदर सिंह की 2011 में अर्चना सिंह से शादी हो चुकी है। पूर्व में चंडीगढ पुलिस ड्रग्स मामले में विजेंदर और उसकी बीबी अर्चना सिंह हो घेर चुकी है।
जर्मन मॉडल इवलिन हुइं बॉक्सर विजेन्दर की दीवानी
सितंबर 02, 2014
0