रेलिक रिपोर्टर, सीहोर.बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बेजुबान जानवरों की मौत हो गई, जिससे पशु पालक को बेवजह ही नुकसान भुगतना पड़ रहा है।

सीहोर बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कंरट लगने से सोमवार को एक गाय और दो भैंस मर गई है। बताया जा रहा है कि बडिया खेडी निवासी शिव राय वल्द बाबूलाल राय की गाय और भैस बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मर गई है। पीड़ित किसान राय ने बताया कि बिजली के खंबा में लापरवाही से तार बंधे हुए है। तार टूटकर खंबे से नीचे जमीन पर आ गिरे, जिससे आस पास की बरसात के कारण गीली जमीन में करंट फैल गया। नतीजे में करंट की चपेट में दो भैंसे और एक गाय ने आकर दम तोड़ दिया। इन पशुओं की कीमत दो लाख बताई जा रही है। किसान राय ने बिजली विभाग से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।