रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
आज दोपहर दुर्गा होटल के सामने बने रेस्टोरेंट में एक पार्टी चल रही थी, जिसमें संभ्रात लोग और व्यापारी शामिल थे। इसी बीच ढाई बजे के करीब एक लड़का होटल के बाहर खड़ी गाड़ी में रखे बैग को ईंट से गाड़ी का शीशा तोड़ कर लेकर भाग खड़ा हुआ।

इत्तेफाक से उस व्यापारी ने उसे शीशा तोड़ कर बैग ले जाते हुए देख लिया और ओवरब्रिज से पहले ही दौड़ा कर पकड़ लिया और बैग छीन लिया। इसी बीच तमाम भीड़ लग गई। एक पत्रकार ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने मौके पर आकर लड़के को पकड़ लिया और पूछताछ की।
गाड़ी से निकाला गया बैग डा. अतुल पाण्डेय, पुवायां का था, वह एक पार्टी में दुर्गा रेस्टोरेंट में आए थे। उनके साथ अनुज पाण्डेय, दीवान जोगराज निवासी भी थे। पब्लिक ने युवक की जमकर पिटाई भी कर दी। पकड़े गये लड़के ने अपना नाम कृष्णा बताया है, जबकि उसके हाथ पर राजू गुदा हुआ है।