Type Here to Get Search Results !

पोस्ट आफिस के बजाय बैंको में खुलेगें पेंशनधारियों के खाते

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, जिला रायसेन.

किसी भी व्यक्ति को शासकीय योजना से वंचित नहीं रखा जा सकता, काम नही होने की दशा में संपूर्ण जवाबदेही पंचायत सचिव की होगी। जनपद बेगमगंज के सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान यह चेतावनी जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी सचिवों को दी। 

समीक्षा बैठक लेते सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी
समीक्षा बैठक लेते सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी     
लापरवाह सचिवों को फटकार के साथ नोटिस थमाए जिला पंचायत सीईओ ने

भ्रष्टाचार और लापरवाही की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

 
चौधरी कहा कि शौचालयों का निर्माण 15 दिन में हो जाना चाहिए, जिसकी प्रगति रिपोर्ट 13 सितम्बर तक दें। पुराने निर्माण कार्यो को 6-6 माह होने पर भी पूर्ण नहीं होने पर सभी सचिवों को नोटिस जारी करने के साथ ही दशहरा तक प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी। चौधरी ने चेताया कि इसके बाद काम नहीं होने पर दीपावली का उपहार संस्पेंड होने का मिलेगा। सीईओ चौधरी ने पंचायत सचिवों को कहा कि 31 दिसम्बर तक प्रत्येक आदमी का खाता खुल जाना चाहिए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मनरेगा के सभी खाते अब पोस्ट आफिस से खत्म कर उन्हें बैंकों में खुलवाएं। हर माह तीन हजार खाते खुल जाना चाहिए। लापरवाह उपयंत्री को कार्य मुक्त करने को कहा और सचिवों को भी 5 टिप्स दिए कि कोई पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित न रहे ,सभी पात्रों को समय पर पेंशन मिल जाए।

जनपद बेगमगंज के सभागार में समीक्षा बैठक
जनपद बेगमगंज के सभागार में समीक्षा बैठक
बीईओ एवं बीआरसी को स्कूलों में हैड ब्राश किचिन शेड बनवाने एवं यूनिफार्म व साईकिल की राशि समय पर वितरण करने, अधूरे स्कूल कक्षों को जल्दी पूर्ण कराने के साथ चेतावनी दी कि यदि कोई शिक्षक स्कूल से गायब मिला या समय से पहले बंद मिला तो ब्लाक शिक्षाधिकारी एवं बीआरसी को जिम्मेदार मानते हुए सीधे उन पर कार्रवाई की जाएगी। इंदिरा आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर एडीईओ प्रभु टोप्पो को कारण बताओ नोटिस देने एवं वेतन काटने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। समीक्षा बैठक में जनपद सीईओ आरएन गुप्ता, एसडीएम डीके सिंह, प्रोजेक्ट मनरेगा अजीत श्रीवास्तव, जिला समन्वयक समग्र स्वच्छता अभियान विनोद बघेल सहित सभी ब्लाक स्तरीय विभागों के प्रमुख मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.