किसी भी व्यक्ति को शासकीय योजना से वंचित नहीं रखा जा सकता, काम नही होने की दशा में संपूर्ण जवाबदेही पंचायत सचिव की होगी। जनपद बेगमगंज के सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान यह चेतावनी जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी सचिवों को दी।
![]() |
समीक्षा बैठक लेते सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी |
भ्रष्टाचार और लापरवाही की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
चौधरी कहा कि शौचालयों का निर्माण 15 दिन में हो जाना चाहिए, जिसकी प्रगति रिपोर्ट 13 सितम्बर तक दें। पुराने निर्माण कार्यो को 6-6 माह होने पर भी पूर्ण नहीं होने पर सभी सचिवों को नोटिस जारी करने के साथ ही दशहरा तक प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी। चौधरी ने चेताया कि इसके बाद काम नहीं होने पर दीपावली का उपहार संस्पेंड होने का मिलेगा। सीईओ चौधरी ने पंचायत सचिवों को कहा कि 31 दिसम्बर तक प्रत्येक आदमी का खाता खुल जाना चाहिए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मनरेगा के सभी खाते अब पोस्ट आफिस से खत्म कर उन्हें बैंकों में खुलवाएं। हर माह तीन हजार खाते खुल जाना चाहिए। लापरवाह उपयंत्री को कार्य मुक्त करने को कहा और सचिवों को भी 5 टिप्स दिए कि कोई पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित न रहे ,सभी पात्रों को समय पर पेंशन मिल जाए।
![]() |
जनपद बेगमगंज के सभागार में समीक्षा बैठक |