Type Here to Get Search Results !

राजस्व मंत्री ने कहा ‘कम खेती में ज्यादा उत्पादन करें किसान’

मोहम्मद शब्बीर, बेगमगंज, रायसेन.

समय का तकाजा है कि अब किसान कम खेती में ज्यादा फसल उत्पादन करें, ताकि आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। उन्न्त खेती के लिए किसानों को जागृत करने के लिए कृषि विभाग ने अनेक योजनाओं को चला रखा है। देश में कृषि के क्षेत्र में प्रथम आने वाले अपने प्रदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अधिक ऊंचाई पर ले जाना चाहते है और मुख्यमंत्री का दृढ़ संकल्प पूरा होकर रहेगा।

कृषि महोत्सव को संबोधित करते राजस्व मंत्री
कृषि महोत्सव को संबोधित करते राजस्व मंत्री
कृषि महोत्सव की शुरुआत में कृषि क्रांति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री रामपाल सिंह ने

कृषि महोत्सव का जनपद प्रांगण में शुभारंभ करने के साथ ही कृषि क्रांति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक कृषि पर केन्द्रित कार्यक्रम के तहत उद्यान, राजस्व, बिजली, ग्रामीण विकास, विशेष स्वच्छता अभियान, शुÞद्ध पेयजल, पोषण आहार जैसी सभी शासकीय योजनाओं का मौके पर ही कृषि महोत्सव समिति निराकरण कराने में अपनी भूमिका अदा करेगी।
राजस्व मंत्री रामपाल सिंह का स्वागत एसडीएम डीके सिंह, कृषि विकास अधिकारी जेपी तिवारी, सीताराम सोनी आदि ने किया। स्वागत में अनाजयुक्त टोकरियां दी गई, जिनको बाद में महिला बाल विकास विभाग को सौपा गया। यहां से अनाज आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भेजा जाएगा ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चे उसका सेवन कर सके। 
 
हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करते राजस्व मंत्री
हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करते राजस्व मंत्री

कृषि महोत्सव के लिए गठित समिति के अध्यक्ष एसडीएम डीके सिंह ने कृषि क्रांति रथ की रूप रेखा प्रस्तुत की। उद्यान अधिकारी एमएल सेन ने योजनाओं की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डा. प्रवीण कुमार ने कृषि संबंधी समस्याओं कीट नाशक, उन्नत खेती के टिप्स, फसलों की बीमारी पर रोकथाम के बारे में प्रकाश डाला।
चिन्हित 78 ग्रामों में किसानों में जन जागृति पैदा करने के लिए पहुंचने वाले कृषि रथ को राजस्व मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा ग्राम सागोनी गुसाई पहुचकर रथ की अगवानी की। यहां चिन्हित किसानों को जागृति के साथ उन्नत किस्म का बीज वितरण मंत्री सिंह के कर कमलों द्वारा ग्राम सागोनी गुसाई में किया गया। मात्र 25 फीसदी अंशदान देकर चिन्हित गावों के 301 किसानों को उन्नत बीज दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.