रेलिक रिपोर्टर, आजमगढ़.
अपहरण के बाद बरामद की गई युवती के अकेले में बयान दर्ज करने के दौरान जज ने अपने चेंबर में गंदी बात की, जिसके बाद युवती के परिजनों और वकीलों ने कचहरी में जमकर हंगामा किया। नतीजे में पुलिस को शांति बनाने के लिए मोर्चा साधना पड़ा।
आजमगढ़ जिला अदालत में युवती के बयान दर्ज कराने के दौरान हंगामा
कचहरी में घंटेभर तक युवती के परिजनों और वकीलों ने किया हंगामा
हुआ यह कि आजमगढ़ की जिला अदालत में बुधवार को बयान दर्ज कराने आई एक युवती ने बयान दर्ज करने वाले जज पर ही चेंबर के अंदर छेड़खानी का आरोप लगाया। इसकी खबर मिलते ही जज के चेंबर के सामने हंगामा खड़ा हो गया। बाद में युवती ने घटना की लिखित शिकायत सीजेएम से की।
थाना बिलरियागंज पुलिस अपहरण के बाद बरामद एक युवती को धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने बुधवार को अदालत लाई थी। आरोप है कि जज ने अपने चेंबर में लड़की से बातचीत के दौरान साथ आई महिला कांस्टेबल तथा परिजनों को बाहर निकाल दिया। थोड़ी देर बाद बदहवास हालत में भागती हुई युवती चेंबर से बाहर आई। युवती ने महिला पुलिस और घरवालों को जज की करतूत की जानकारी दी। युवती ने बताया कि जज ने उसे धमकी दी कि इस बारे में किसी को कुछ भी बताया तो जेल भेज देंगे। घटना की खबर फैलते ही साढ़े तीन बजे तक दीवानी कचहरी परिसर में वकीलों ने जज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते प्रदर्शन किया।
हंगामे की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर विनोद, सीओ नगर केके सरोज फोर्स के साथ पहुंचे। इसी दौरान जज मौके से चले गए। पीड़ित युवती के अधिवक्ता आनंद राय ने बताया कि जज की इस हरकत के कारण युवती का बयान भी दर्ज नहीं हो सका।
चौबीस घंटे में धराए चारों अपहरणकर्ता
पुलिस ने बताय कि जज पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाने वाली 19 वर्षीया युवती का अपहरण 25 अगस्त को हुआ था। उसके पिता की शिकायत पर 26 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करने के तत्काल बाद ही बिलरियागंज पुलिस ने उसी दिन शाम को युवती को महराजगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया था। इसके साथ ही चार आरोपी युवक भी गिरफ्तार किए गए थे। इसके बाद धारा 164 के तहत युवती को महिला कांस्टेबल मिथिलेश राय के साथ बुधवार को कोर्ट में बयान कराने के लिए भेजा गया था।
कोर्ट ने युवती की शिकायत को संज्ञान में लिया
अपहरण के बाद मरामद युवती के द्वारा लगाए गए आरोप को ऊपरी कोर्ट ने संज्ञान में ले लिया है। कोर्ट के अगले आदेश आने तक पीड़ित युवती को महिला सिपाही की अभिरक्षा में वापस थाने भेजा गया है।
विनोद कुमार, एसपी सिटी, आजमगढ़
बयान दर्ज कराने चेंबर में बुलाकर जज ने की गंदी बात
सितंबर 03, 2014
0
Tags