रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.
न्यायालय परिसर के पास हिन्दु उत्सव समिति के कार्यालय में समिति की एक बैठक नारायणदास साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें संरक्षक, संचालक, अखाड़ों के उस्ताद एवं हिउस के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।
बैठक में गणेशोत्सव, चल समारोह, ढोल गयारस को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चल समारोह रात्रि में निकालने का निर्णय लिया गया। अखाड़ों के उस्तादों ने भी अपने विचार रखे, जिन्हें समिति ने गम्भीरता के साथ सुना और सहमति दी। इस अवसर पर संरक्षक, संचालक, अखाड़ों के उस्ताद, झांकियों के अध्यक्ष एवं समिति के सभी सदस्यों से हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष नारायण दास साहू ने सहयोग की अपील की।
हिन्दु उत्सव समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा
सितंबर 01, 2014
0
Tags