संतान के सुख के लिए किए जाने वाले वृत पूजन के बाद दो संतानों के एक साथ काल कवलित हो जाने से पूरे ग्राम में कोहराम मचा हुआ है। रायसेन जिले के सुल्तानगंज थानान्तर्गत ग्राम मडदेवरा की महिलाओं ने अपनी औलाद के सुख और समृद्धि के लिए संतान सप्तमी पर वृत पूजन किया तथा नियमानुसार वे प्रात: स्नान के लिए गांव के पास मुरम खोदने से बने तालाब में गई थी। यहीं पर तीन छात्राएं, जिनमें दो सगी बहिने और एक उनकी सहेली थी, अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूब गई। इससे इनमे से दो को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई, जबकि एक को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया। इस किशोरी को बेहोशी की हालत में सुल्तानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल बेगमगंज रेफर किया गया, जहां किशोरी को होश आ गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
![]() |
सिविल अस्पताल बेगमगंज में किस्मत से बच गई छात्रा ललिता |
जानकारी के अनुसार, ग्राम मड़देवरा निवासी सीताराम अहिरवार के परिवार की महिलाओं के साथ ही बेटियों और पडोस की युवतियों को लेकर तालाब पर नहाने गई थी। सुबह करीब आठ बजे अचानक सीताराम अहिरवार की दो पुत्रियां कुमारी सोनम 18 वर्ष जो कक्षा दसवीं की परीक्षा पास कर चुकी है और कक्षा 11 में है, उसकी छोटी बहिन कुमारी सुशीला 15 वर्ष कक्षा दस में पड़रिया राजाधार हाई स्कूल की छात्रा है, उसकी सहेली कुमारी ललिता पुत्रिी मुलूचंद 18 वर्ष भी उसी के साथ कक्षा दस की छात्रा है। यह तीनों नहाते नहाते अचानक गहरे पानी में पहुंच गई और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों डूबने लगी। तीनों को डूबता देख साथ की महिलाओं ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया। इस पर गांववाले भागते हुए पहुंचे और तालाब में कूदकर उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दो सगी बहने सोनम व सुशीला डूब चुकी थी। उनकी सहेली ललिता को तालाब से बाहर निकालने में लोग कामयाब हो गया जो बेहोश हो चुकी थी उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया उसके बाद युवको ने हिम्मत नहीं हारी और पुलिस के आने से पहले ही उन्होने गोते लगाकर सगी बहिनों को तालाब से खोज कर बाहर निकाल लिया, जिनकी पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी।
ठेकेदार के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई
यहां पर सड़क बनाने के लिए ठेकेदार ने मुरम खोदने के बाद गहरे-गहरे गड्ढे छोड दिए है, जोकि बरसात में तालाब बन जाते हैं। इनमें डूबने से पहले भी कई पशुओं की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। वैसे भी यह नियम होता है और प्रशासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि सड़क निर्माण के लिए फुटपाथ या कहीं भी खुदाई करने के बाद पहले की तरह ही मरम्मत करके देना होगा। शासकीय ठेकों में यह अनिवार्य शर्त होती है। बावजूद सुल्तानगंज में सड़क बनाने के बाद जानलेवा गड्ढे बिना भरे ही छोड़ जाने वाले ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक लापवरवाही बरतने पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
कुंआ में गिरने से बच्चे की मौत
पुलिस थाना सुल्तानगंज के अंतर्गत ग्राम टेकापार खुर्द में एक बच्चा कुंआ पर नहाने गया था, तभी अचानक कुआं में गिरने से उसकी मौत हो गयी। विनोद आत्मज रमेश आदिवासी आयु करीब 11 वर्ष दोपहर के समय कुआं पर नहाने गया था, तभी कुआं में गिर गया। पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरु कर दी है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
सड़क बनाने के लिए सड़क किनारे खोदी गई मुरम के बाद खाली स्थान पर तालाब सा बन गया है, जिसमें लोग नहाते है। वहां पर किसी तरह की पार आदि नहीं बनी है। इसी में दो बालिकाओं की डूबने से मौत हुई है। एक को बचा लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीबी सिंह, थाना प्रभारी, सुल्तानगंज, जिला रायसेन