रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.
रायसेन एसपी केबी शर्मा ने आज क्षेत्र का दौराकर बेगमगंज थाने की दो घटनाओं का स्थल निरीक्षण कर घटना की वास्तविक स्थिति से रूबारू हुए। एक तो विगत सप्ताह नगर के पास बेरखेड़ी रोड़ पर एक युवक के हाथ में दुश्मनी के चलते गोली मारने की घटना थी। दूसरी घटना बीते रविवार की प्रेम विवाह करने वाली नवविवाहिता के 90 प्रतिशत तक जलने की थी।
एसपी ने किया गोलीकाण्ड घटना का स्थल निरीक्षण
पहले मामले में बेगमगंज पुलिस द्वारा घायल देशराज लोधी की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ धारा ३०७ भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया था। लेकिन जिस हिसाब से युवक के बाये हाथ में गोली लगी थी,उस नजरिये से वह संदेह और किसी को फंसाने के उद्देश्य से प्रतीत हो रही थी। लेकिन इसके बाद भी बेगमगंज पुलिस द्वारा बगैर जांच पड़ताल किये बिना ही उसी दिन घायल युवक के बयानों के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वैसे भी आरोपी और फरियादी दोनों ही ग्राम रजोली पुलिस थाना राहतगढ़ जिला सागर के निवासी थे और घटना बेगमगंज थाना क्षेत्र में घटित होना किसी साजिश की ओर इशारे से कम नही थी। घटना निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ एसडीओपी गिरीश बोहरे, थाना प्रभारी अरविन्द रघुवंशी सहित पुलिस बल मौजूद था।
निष्पक्ष जांच की उठी थी मांग
इस मामले को लेकर गांव के लोगों ने निष्पक्ष जांच की मांग की थी और जिन लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है,वह लोग घटना दिनांक को गांव में ही मौजूद थे। गांव के लोगों ने यहां तक कि इस मामले को षड़यंत्र पूर्वक बताया था। इस मामले को लेकर आरोपियों के परिजनों ने भी एसपी रायसेन से निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इसी मामले की जांच को लेकर आज रायसेन एसपी केबी शर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की हकीकत जानी। एसपी की जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि निर्दोष दलितों को शायद न्याय मिल जाये और उनके परिवार बर्बादी से बच सके।
आग की घटना का लिया जायजा
नगर के मकबरा मोहल्ला में विगत रविवार को एक नव विवाहिता युवती आग लगने से ९० प्रतिशत जल गयी थी। इस आग की घटना को परिजनों द्वारा हादसा बताया था। एसपी शर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर युवती के ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की और घटना स्थल से कुछ अहम सुराग भी जुटाए। नवविवाहिता रूबा बी पिता शाहिर आयु 18 साल ने मकबरा बेगमगंज निवासी जुबेर नामक युवक से दो माह पहले लव मैरिज की थी। पुलिस इस मामले की जांच बारीकी से कर रही है।
निष्पक्षता और गहराई से होगी जांच
दोनों ही मामलों की गहराई और निष्पक्षता से जांच होगी। जद ही असलियत सामने होगी और अपराधी सलाखों के पीछे। किसी को भी फर्जी मामले में फंसाने की चाल कामयाब नहीं होगी, बल्कि जांच में झूठा मामला कायम करवाने का खुलासा होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
केबी शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला रायसेन
कैसे और किसलिए चली गोली तो क्यों जली नवविवाहिता
सितंबर 01, 2014
0
Tags