राम बिहारी पांडे, सीधी.
देश भर में खोदे गये असुरक्षित बोर, संकरे कुयें ननिहालों के जिन्दगी के दुश्मन बन रहें हैं। आये दिन इन बोरों में बच्चों के फंसने की खबरें आ रही है, लेकिन सीधी का प्रशासनिक अमला शहर में बने इन असुरक्षित खतरनाक कुआं, बोर को बंन्द करने के प्रयास नही किये जा रहे है। जमोड़ी कष्ठागार के पास ट्रांसपोर्ट नगर के सामने व आंगनवाड़ी केन्द्र के बगल में खतरनाक कुएं में पास के स्कूल में पढ़ने वाले खेलते रहते हैं।
-ट्रांसपोर्ट नगर के मध्य है असुरक्षित कूप
-हमेशा 21 फिट पानी से भरा रहता है कुआं
इस सच्चाई को मीडिया टीम ने देखा तो वहां पर कुएं में कूदने वाले आधा दर्जन बच्चे तैरना जानते थे। हालांकि, उनकी देखा देखी कूदने की तैयारी करने वालों को तैरना नहीं आता था। यह भी बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बने इस कुएं बच्चों को तैरता देख आंगनबाडी वाले रोकते नहीं है। यह कुआं करीब 20 फुट तक भरा हुआ है। इस परिसर में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, पंचायत भवन, आंगनवाडी भवन व ट्रांसपोर्ट नगर के कुछ भवन बने हुये है, जिसके ठीक सामने हैण्डपंप व कुंआ दोनो है। दोनो की दूरी मुश्किल से दस फिट होगी लेकिन, बेखौफ नहा रहे नौनिहालों को मना करने वाला कोई नही था। आस पास उपयोग न होने वाले सरकारी भवनों के कारण यह क्षेत्र सुनसान रहता है। यह परिसर पूरी तरह से असुरक्षित है, अांगनवाडी कार्यकर्ता ममता सिंह चौहान ने बताया कि, मेरे मना करने के बावजूद बच्चे नही मानते, यंहा बाउड्री वाल भी नही है। छोटे बच्चे हमारे केन्द्र में आते है जब कभी जरा सी भी निगाह दूसरे तरफ जाती है तो यह लगता है कि कहीं कोई हादसा तो नही हो गया। बांउड्री वाल निर्माण का प्रस्ताव जनपद पंचायत भिजवाया गया था लेकिन अभी तक कोई सूचना नही आई है।
भयावह हादसे को न्यौता दे रहा आंगनवाड़ी के दरवाजे का कुआं
सितंबर 13, 2014
0