Type Here to Get Search Results !

बग्घी देखने शीतलदास चौक पहुंच रहे नागरिक

रेलिक रिपोर्टर, सीधी.

शहर में कुछ दिनों से घोड़ी बग्घी लोगो के आकर्षक का प्रमुख केन्द्र बिंदु बनी हुई है। बड़े शहरों की तर्ज पर पहली मर्तबा शहर में पहुंची सफेद रंग की बग्घी को देखने के लिए सर्वोदय चौक शीतलदास रोड पर लोग पहुंच रहे हैं।

बग्घी देखने शीतलदास चौक पहुंच रहे नागरिक

नानू भाई-लाला खान पेपर वाले ने चर्चा के दौरान बताया कि बड़े शहरों में पहले से ही घोड़ी बग्घी का लुत्फ लोग उठा रहे थे. लेकिन सीधी जैसे छोटे जिले में घोड़ी बग्घी की कमी लोगों को काफी खल रही थी। खास तौर से शादी ब्याह के दौरान दूल्हा को घोड़ी में चढनÞे का मौका नहीं मिलता था। लोगों की फरमाईश के चलते जबलपुर से सफेद रंग की घोड़ी बग्घी को सीधी शहर में लाया गया है। घोड़ी बग्घी के शहर में निकलने पर लोग उसे ओझल होने तक ताकते रहते हैं। बग्घी को विक्टोरिया का आकार दिया गया है, जो कि बड़े शहरों में दौडन वाली विक्टोरिया की कमी को भी यहां दूर कर रही है। लोगों की मांग पर सीधी शहर के अलावा सफेद घोड़ी बग्घी सीमावर्ती सिंगरौली जिले के निगरी निवास, देवसर तक पहुंच चुकी है। सीधी जिले में कुचवाही, सेमरिया में भी शादी में इस बग्घी का उपयोग हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.