Type Here to Get Search Results !

सदर इंस्पेक्टर दिलायेंगे छात्राओं को परीक्षाएं

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

आज दोपहर आर्य महिला डिग्री कालेज की परेशान छात्रायें फीस जमा होने के बाद भी कोड न आने पर छात्राओं ने थाने पर आकर इंस्पेक्टर के कमरे को घेर लिया। 

सदर इंस्पेक्टर दिलायेंगे छात्राओं को परीक्षाएं

परीक्षा दिलाने के लिखित भरोसे से खुश छात्राओं ने इंस्पेक्टर को डैडी और 
पापा का सम्बोधन दिया

आफिस में बैठे इंस्पेक्टर जगदम्बा प्रसाद तिवारी ने छात्राओं को उत्तेजित देखा तो कुर्सियां मंगा कर बैठा लिया और समझाने का प्रयास किया कि यह कार्य मेरे स्तर का नहीं बल्कि विश्वविद्यालय स्तर का है आपके मोबाइल पर कोड भी आयेगा और आपको परीक्षा में बैठने का मौका भी दिया जायेगा। मगर छात्रायें किसी भी तरह मानने को तैयार नहीं हुई। थाना इंचार्ज ने बहुत प्यार से छात्राओं को डील किया । सभी को पहले ठंडा पानी पिलाने के बाद सभी को जूस पिलाया और कहा तुम सब मेरी बेटी के समान हो तुम्हारे साथ अन्याय नहीं होने देंगे। मगर छात्रायें इस बात पर अड़ी रहीं कि अगर परीक्षायें छूट गई तो वह क्या करेंगी। उन्होंने कहा कि मुझे लिखकर दीजिए। इस पर सदर इंस्पेक्टर ने कहा कि ठीक है तब उन्होंने एक पेज पर लिख कर दिया कि 14 तारीख तक अगर किसी का कोड नहीं आता है तो उसे बरेली ले जाकर परीक्षा दिलवाउंगा। छात्रायें इस बात पर खुश हो गई, छात्राओं ने इंस्पेक्टर को पापा और डैडी के सम्बोधन तक दे डाले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.