महाराष्ट्र के बिजली संकट को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण अब खुलकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ सामने आ गए हैं। चव्हाण ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर केंद्रीय ग्रिडों से बिजली देने से केंद्र सरकार इनकार कर रही है, जिससे महाराष्ट्र में बिजली संकट पैदा हो गया है।
![]() |
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण |
का आरोप लगाया
सोमवार को विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए चव्हाण ने मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बिजली के मौजूदा हालात पर चर्चा करने के लिए सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। चव्हाण ने कहा कि, अगर केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठाती तो देश में बिजली संकट गहरा हो जाएगा। केंद्र सरकार केंद्रीय ग्रिड से बिजली नहीं देकर महाराष्ट्र सरकार को संकट में डालने का प्रयास कर रही है, ताकि जनता परेशान होकर कांग्रेस का साथ छोड़ दे, लेकिन हम जनता को प्रभावित नहीं होने देंगे। बिजली की कमी नहीं होने देने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
चव्हाण ने इस मौके पर विकास के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार के पहले 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड निराशाजनक है। संप्रग सरकार द्वारा शुरू की गईं और पूरी की गईं परियोजनाओं के अलावा कुछ नहीं हो सका है। उन्होंने महंगाई पर भी नियंत्रण नहीं किया और पाकिस्तान के लिए कठोर नीति अपनाने का भाषण देने वाले मोदी अचानक ही मुलायम साबित हो रहे हैं। सीमापार से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन हो रहा है लेकिन चुप हैं।