रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
ब्लॉक संसाधन केन्द्र निगोही पर चल रही शिक्षामित्रों के द्वितीय बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की छ: दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। समापन के अवसर पर उपस्थित शिक्षा मित्रों को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ ने कहा कि कार्यशाला में अर्जित किए गए ज्ञान एवं कौशल का प्रयोग करते हुए प्रभावशाली शिक्षण कर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने का प्रयास करें तभी इस कार्यशाला का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण होगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप शिक्षा मित्र शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु अपने पूर्ण कौशल के साथ शिक्षण कार्य करें। नामांकन, उपस्थिति तथा शैक्षिक गुणवत्ता आदि शिक्षक हेतु चिन्तनीय विषय हैं।
बीआरसी केन्द्र पर सफाई कार्य तथा वृक्षारोपण किया गया
शिक्षा मित्रों को सामुदायिक सहभागिता के महत्व समझाते हुए प्रशिक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि अध्यापकों को कक्षा में षिक्षक-विद्यार्थी के सम्बन्धों को नवीन आयाम प्रदान करने होंगे। सहयोग, सामन्जस्य तथा आत्मीयता इसका आधार होनी चाहिए।
कार्यशाला के पंचम दिवस में शिक्षा मित्रों द्वारा सामुदायिक कार्य के अन्तर्गत बीआरसी केन्द्र पर श्रमदान किया गया। इसमें श्याम सिंह तथा प्रेमचन्द्र वर्मा के निर्देशन में शिक्षा मित्रों ने सफाई कार्य तथा वृक्षारोपण किया।
पूर्व में कार्यशाला के समापन सत्र का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। इस अवसर पर पुत्तूलाल श्रीवास्तव, अरविन्द शुक्ला, विवेक कुमार कश्यप, अशीष कुमार आदि उपस्थित रहें। प्रशिक्षण में निगोही ब्लॉक के कुल 141 शिक्षामित्र उपस्थित रहें।
शिक्षामित्रों के द्वितीय बैच की 6 दिवसीय कार्यशाला
सितंबर 22, 2014
0
Tags