रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.
जमीन
विवाद पर सुल्तानगंज में दो पक्षों में जमकर लाठियां चली। झगडे के दौरान
धारदार हथियारों का भी उपयोग किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग
घायल हो गए। दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को गंभीर चोट आने के कारण जिला
चिकित्सालय रायसेन रेफर किया गया है। सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षों के
विरूद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
पुलिस
के मुताबिक सुल्तानगंज निवासी शिक्षक महादेव प्रसाद शास्त्री सुबह करीब 9
बजे अपने खेत पर गए जहां पूर्व रंजिश पर से देवीसिंह, राजाराम, बिल्ले एवं
सतेन्द्र बेडिया ने लाठियों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। बचाने आए उनके
दो पुत्रों पर भी लाठियों से प्रहार किया गया। उन्होने भी अपने बचाव में
लाठियां भांजी, जिसके कारण शिक्षक महादेव प्रसाद पुत्र राजाराम 58 वर्ष के
सिर व हाथ में चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन जिला अस्पताल रेफर
किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के राजाराम पुत्र बृजलाल के हाथ की ऊंगली कट
जाने से उसे भी रायसेन रेफर किया गया है।
वहीं अन्य घायलों में कुलदीप एवं
दीपक शर्मा पुत्रगण महादेव प्रसाद शात्री को चोटे आने पर प्राथमिक उपचार के
बाद छुटटी दे दी गई। दूसरे पक्ष से देवीसिंह पुत्र बृजलाल 50 वर्ष के सिर
में चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई।
थाना प्रभारी सीबीसिंह ने बताया कि फरयादी महादेव प्रसाद की रिपोर्ट पर
राजाराम देवीसिंह, बिल्ले एवं सतेन्द्र बेडिया पर एवं दूसरे पक्ष के
राजाराम की रिपोर्ट पर महादेव प्रसाद, कुलदीप शर्मा एवं दीपक शर्मा के
विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
जमीन विवाद पर दो पक्षों में चली लाठियां, 5 घायल
सितंबर 07, 2014
0
Tags