Type Here to Get Search Results !

आकाशीय बिजली गिरनें से 5 की मौत और 4 घायल

राम बिहारी पांडे, सीधी.

सीधी जिले के अमिलिया थानांतर्गत गुरूवार की शाम चार बजे आकाशीय बिजली गिरनें से जहां पांच लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गये हैं। घायलों को सिहावल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतको में चार छात्र शामिल हैं। 

आकाशीय बिजली गिरनें से 5 की मौत और 4 घायल
मृतको में सुपेला गांव के चार छात्र व एक महिला शामिल
 
जानकारी के अनुसार गुरूवार को शाम 4 बजे सुपेला गांव में तेज बारिश हो रही थी, तभी गांव के विद्यालय की छुट्टी भी हो गई थी। बताया गया है कि शासकीय हायर सेकन्ड्री स्कूल में अध्ययनरत छात्र बारिश के समय विद्यालय से तो निकल गए, लेकिन बारिश तेज होने पर चार छात्र विद्यालय के समीप स्थित पीपल के पेड़ के नीचे ठहरकर छिप गये। बताया गया है कि इसी दौरान तेज कडक के साथ आसमान से बिजली गिर गई, जिससे पीपल के नीचे बारिश से बचने के लिए छिपे चार छात्रों की मौंके पर ही मौत हो गई और दो छात्र घायल हो गये। विद्यालय के समीप ही घर में कार्य करनें के दौरान एक महिला की भी मौत आकाशीय बिजली गिरनें से हो गई। इनके अलावा खेत में कार्य कर रहे दो किसान भी बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए। मृतकों में अंकित पटेल पिता अमित पटेल उम्र 9 वर्ष, मोनू तिवारी पिता शेषमणि तिवारी 9 वर्ष, विपुल पटेल पिता राममनोरथ 10 वर्ष, सुनील पटेल पिता त्रिवेणी पटेल 19 वर्ष सभी निवासी सुपेला के हैं। वहीं श्रीमती उर्मिला शुक्ला 24 वर्ष निवासी राजगढ़ की भी मौत हो गई है। मृतक महिला बिजली गिरनें के दौरान घर के आंगन में कपड़े निकाल रही थी।

सिहावल मे चल रहा घायलों का उपचार
आकाशीय बिजली की चपेट मे आये सभी चार घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र सिहावल में किया जा रहा है। घायलों में अवनीत पिता सरोज पटेल 10 वर्ष, अवनीश पिता रामजतन 16 वर्ष दोनो निवासी सुपेला एवं सत्यभान कोल पिता बैजनाथ कोल 48 वर्ष, बुद्धिसेन कोल पिता गंगा कोल 60 वर्ष दोनों निवासी उकसा शामिल है। घायलों की स्थिती सामान्य बताई जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल घटना को लेकर गहरे सदमे में हैं।

एक साथ उठी 5 अर्थी तो सब रो पडे
सिहावल क्षेत्र की ही नहीं बल्कि जिले की यह पहली घटना होगी जब आकाशीय बिजली से एक साथ पांच-पांच जिन्दगियां मौत के आगोश में समाई हैं। इस खबर ने समूचे जिले को हिलाकर रख दिया है, वहीं मृतकों मे चार सुपेला गांव के हैं जबकि एक पड़ोसी गांव राजगढ़ की महिला है। एक साथ इनकी अर्थी निकली कि समूचा गांव सन्न रह गया और सब रो पडेÞ। इस घटना ने सिहावल क्षेत्र के आसपास के गांवों को भी झकझोर कर रख दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.