Type Here to Get Search Results !

3 महीने बाद बट सके मुख्यमंत्री निकाह योजना के उपहार

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.

मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत जनपद पंचायत द्वारा 5 जून को 208 जोड़ों के निकाह कराए गए थे, लेकिन फार्म आन लाइन और आफ लाइन के कारण उपहार सामग्री नहीं दी जा सकी। हालांकि, 19 जून को उपहार प्रदान करने की घोषणा की गई थी, लेकिन सोमवार को 67 आनलाइन आवेदक वर वधुओं को उपहार सामग्री बांटी जा सकी। पहले दिन 62 वर वधु उपहार सामग्री प्राप्त करने उपस्थित हुए। आनलाइन में शेष 5 व आफ लाइन के 141 कुल 146 वर वधुओं को सामग्री 24 सितम्बर को जनपद मैदान में प्रदान की जाएगी। 

3 महीने बाद बट सके मुख्यमंत्री निकाह योजना के उपहार
निकाह योजना की उपहार सामग्री वितरण में नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजबसिंह लोधी, पं.नेतीशरण भार्गव, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष नारायणदास साहू, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष मो. आमिर खान, पार्षद मुन्ना अली, शारिक शाह, जफर मंसूरी, साबिर सिकन्दर, हाफिज मो.इलयास, मो.बावर, एहफाज सौदागर, हरि साहू, संजय विश्वकर्मा, उवैस मंसूरी, रेहान खान, अब्दुल गफफार खां, ब्लाक मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष सलीम तन्हा, प्यारे आकाश उपस्थित थे। उपहार सामग्री में रंगीन टीवी, सिलाई मशीन, पलंग बिस्तर, स्टील के बर्तन, चांदी की पटटी, मंगल सूत्र, बिछुड़ी,वधु जोड़ा आदिप्रदान की गई। इसके साथ ही 6 हजार रूपए वधु के खाते में फिक्स डिपाजिट भी किए जाएगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.