रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.
बेगमगंज कृषि उपज मड़ी समिति में आज मण्डी समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में मण्डी समिति के निर्वाचित सदस्यों ने अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया और भ्रष्टाचार और अनियमितताओं संबंधी लिखित शिकायतें पेश की। इस संबंध में कृषि उपज मण्डी समिति सचिव का कहना है कि निंदा प्रस्ताव पारित तो हुआ है, लेकिन यह समिति का निजी मामला है।
मंडी के दस सदस्यों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते पारित किया निन्दा प्रस्ताव
गड़बड़ियों की जांच और कार्रवाई नहीं होने पर अविश्वास प्रस्ताव का अल्टीमेटम
बगावत करना पड़ा महंगा
सूत्रों की माने तो बेगमगंज मण्डी अध्यक्ष को एक भाजपा नेता से बगावत करना मंहगा पड़ा गया। जिन नेताओं के दामन थाम कर मण्डी अध्यक्ष के पद पर सुशोभित हुई थी, आज उन्हीं नेताओं को दरकिनार कर दिया। क्षेत्र में जनचर्चा है कि राजा दिग्विजय सिंह के सहयोग से ही श्रीमती राधा बाई बरकरे मण्डी अध्यक्ष बनी थी और उन्हीं के सदस्यो की कोई बात अध्यक्ष महोदय सुनने को तैयार नही है। कृषि उपज मण्डी में बड़े पैमाने में अनियमितताएं और भ्रष्टाचार हो रहा है, यहां तक कि किसानों को भी उनकी फसल का उचित मूल्य नही मिल रहा है। नतीजे में आज दस सदस्यों ने कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है और अब आगे अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके साथ ही सदस्यों ने पन्द्रह सूत्री अनियमितताओं की शिकायत भी वरिष्ठ कार्यालय और मण्डी सचिव से की है।
यह सदस्य हुए अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद
पं.नेतीशरण भार्गव उपाध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति, विजय पहलवान, बैजनाथ सिंह यादव, मण्डी प्रतिनिधि राजा दिग्विजय सिंह, निर्भय सिंह, मिट्ठू लाल साहू, श्रीमती तारा बाई यादव, श्रीमती नोना बाई ठाकुर, श्रीमती दया बाई, हम्माल प्रतिनिधि विकास नामदेव आदि शामिल है।
कृषि उपज मण्डी समिति में भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंदी
अगस्त 28, 2014
0
Tags