रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.
लोधी क्षत्रिय महासभा की बैठक नगर में जोखीराम पटेल के निवास पर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता भगवान सिंह ठाकुर द्वारा की गई। बैठक में रामबाबू लोधी जिलाध्यक्ष लोधी महासभा सहित उदयपुरा, गैरतगंज, सांची, रायसेन, बेगमगंज के स्वजातीय बंधु उपस्थित हुए।
बैठक में बेगमगंज बस स्टेण्ड का नाम वीरांगना रानी अवंती बाई रखने पर नगर पालिका परिषद का आभार व्यक्त करने हेतु समाज की ओर से सितम्बर माह में कार्यक्रम रखने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त समाज की स्मारिका का भी विमोचन, समाज में व्याप्त कुरितियों को मिटाने, समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में भूपेन्द्र वर्मा, कोमल सिंह, प्रीति लोधी, राजू लोधी रायसेन, मूरत सिंह लोधी, यशपाल सिंह, प्रहलाद सिंह लोधी उदयपुरा, रघुबीर सिंह भदौरिया सांचेत, गुलाब सिंह लोधी, हनुमत सिंह सुनेहरा, संजीव सरपंच, जगदीश, गोलू, राजा ठाकुर, देवी सिंह, चंदे्रश लोधी, मान सिंह लोधी, कल्लू सिंह, माधो सिंह लोधी, शिवनारायण लोधी, पन्नालाल, गजराज सिंह सहित अनेक स्वजाति बंधु उपस्थित थे। अंत में जाहर सिंह लोधी अध्यक्ष लोधी महासभा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
क्षत्रिय लोधी महासभा की बैठक संपन्न
अगस्त 31, 2014
0
Tags