Type Here to Get Search Results !

अंडरवर्ल्ड से धमकियों की आड़ में सुर्खियां बटोरने का नुस्खा...!

आनन्द मिश्रा, मुंबई.
सलमान की किक और अजय देवगन की सिंघम रिटर्न्स की बंपर कामयाबी से पार पाने के लिए शाहरुख खान एंड करीम मोरानी कंपनी ने नेगेटिव पब्लिसिटी का फंडा आजमाया है। हालांकि, पुलिस शुरुआती दौर में तो अंडरवर्ल्ड से ही धमकी मिलने का मामला बताकर जांच करने की बात कर रही है, लेकिन सूत्रों की माने तो इस लाइन पर भी गोपनीय जांच हो रही है कि, कहीं शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू इयर को पिटने से बचाने के लिए मीडिया की सुर्खियां बनाने की कोई चाल तो नहीं है।

अंडरवर्ल्ड से धमकियों की आड़ में सुर्खियां बटोरने का नुस्खा...!
2 जी घोटाले के आरोपी मोरानी के साथ ही शाहरुख खान और बोमन ईरानी को धमकियों की सच्चाई पर शक

हैप्पी न्यू इयर को कामयाबी दिलाने के लिए मीडिया में नेगेटिस पब्लिसिटी के लिए धमकियों की चालें


गौरतलब होगा कि फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोड्यूसर और एक इवेंट कंपनी के मालिक करीम मोरानी ने मुंबई पुलिस के पास अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने और बीते शनिवार की रात कुछ बाइक सवारों द्वारा गोलीबारी करने का मामला दर्ज कराया है। करीम मोरानी के जूहू बीच स्थित घर के बाहर गुर्गो ने धमकाने के लिए हवा में गोली चलायी थी, माना जाता है कि ये डॉन रवि पुजारी के गुर्गे हैं। बताते चलें कि करीम मोरानी कुख्यात 2जी घोटाला मामले में भी आरोपी हैं और शाहरुख के साथ यारी के लिए जाने जाते हैं। 

अंडरवर्ल्ड से धमकियों की आड़ में सुर्खियां बटोरने का नुस्खा...!
शाहरुख और बोमन ईरानी की सुरक्षा शुरु
हैप्पी न्यू इयर फिल्म को पिटने से बचाने और कम से कम 100 करोड तक कमाई के लिए शाहरुख एंड कंपनी हर कोशिश कर रही है। फि ल्म के प्रमोशन के साथ ही ऐसे फंडे आजमाए जा रहे हैं, जिनसे फिल्म को ज्यादा से ज्यादा चर्चा मिले। फिलहाल तो करीम मोरानी के घर पर रात को गोलियां चलाए जाने के बाद शाहरुख और बोमन ईरानी की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब वाकई में गोलियां चलाई गर्इं या नहीं और धमकी मिली या नहीं, इसका तो पक्का पता नहीं, लेकिन इतना तो हो ही गया कि, हर चैनल पर शाहरुख की हैप्पी न्यू इयर फिल्म प्रमोशन के प्रोमो के साथ अंडरवर्ल्ड से धमकी की खबर चलती रही। आखिर निर्माता, निर्देशक से लेकर वितरकों को और क्या चाहिए? ऐसी मुफ्त की पब्लिसिटी क्या किसी और तरीके से मिलती.....कतई नहीं।

सभी पहलुओं की जांच में जुटी है पुलिस
संयुक्त पुलिस आयुक्त सदानंद दाते के अनुसार जुहू पुलिस थाने को एक फिल्म प्रचारक की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई है कि उसके प्रचार कार्यक्रम को अंडरवर्ल्ड से खतरा है। पुलिस जांच कर रही है। इस संबंध में पुलिस की अपराध शाखा भी पूछताछ करने के साथ ही सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.