Type Here to Get Search Results !

प्रतियोगिता के आडिशन में बाल कलाकारों का जलवा

निशा राठौर, झाबुआ.

सामाजिक सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था के देशभक्ति गीत और नृत्य प्रतियोगिता के आडिशन में बाल कलाकारों ने उत्साह के साथ भाग लिया। आडिशन के लिए 200 से ज्यादा कलाकारों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। 

प्रतियोगिता के आडिशन में बाल कलाकारों का जलवा

आडिशन जुनियर, सीनियर वर्ग में आयोजित किए गए थे। आडिशन में सफ ल होने वाले प्रतिभागी 24 अगस्त को डीआरपी लाईन सामुदायिक भवन में आयोजित होने वाली फाइनल प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे। आडिशन राउंड में गीत विधा के कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी। आडिशन में भाग लेने के लिए 8 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के कलाकार पहुंचे थे। जूनियर, सीनियर, एकल और समुह वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को सभी प्रतिभागियों को मोबाईल से आडिशन के नतीजे बताएं जाएंगे। साज रंग प्रतिवर्ष 15 अगस्त के बाद आने वाले पहले रविवार को इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 15 वर्षो से करती आ रही है। पहली बार इस प्रतियोगिता में देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुति को शामिल किया गया है। संस्था के दीपक दोहर ने बताया कि प्रतियोगिता पूरी तरह से नि:शुल्क है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.