बाबूभाई, मुंबई.
जेहाद के नाम पर हिन्दुस्तान के मुस्लिम नौजवान भी बहक कर आंतकी संगठनों के जाल में फंस रहे हैं। इसका खुलासा इराक में मिले मुंबई के युवक के शव से हुई है। मुंबई के कल्याण इलाके में रहने वाले मजीद की मौत इराक के मोसुल में हुई। गौरतलब होगा कि, मुंबई से सभी लड़के इसी साल मई महिने में मुंबई से इराक गए थे। इस मामले की जांच में जुटी एटीएस सूत्रों के मुताबिक आरिफ मजीद की मौत इराक में हो रही बमबारी में हुई है।
धार्मिक यात्रा पर इराक जाने वाले 22 लोगों के जत्थे से गायब हो गए 4 युवक
इराक में मारा गया युवक है मुंबई का कल्याण निवासी आरिफ फय्याज माजिद
गौरतलब होगा कि इसी महीने जुलाई में खबर आई थी कि इराक में जारी जंग में कुछ भारतीय नौजवान भी आतंकी संगठन आईएसआईएस का हिस्सा बन गए हैं। इसकी पुष्टि अब हो गई है। इराक में मारा गया मजीद मुंबई से सटे कल्याण के रहने वाले एजाज बदरुद्दीन का बेटा है, जोकि आईएसआईएस में शामिल होने वाले नौजवानों में से एक है।
सूत्रों का कहना है कि फरार लड़कों में से एक शाहिन टांकी ने ही आरिफ मजीद के घर फोन कर उसकी मौत की जानकारी दी। एजाज का कहना है कि उनका बेटा इराक जाने से पहले घर में एक खत छोड़ गया था, जिसमें उसने लिखा था कि मां, मेरे घर के पिछवाड़े सूरज डूब रहा है, मैंने अपने दोस्तों से कहा है कि हमें अपनी महान यात्रा शुरू करनी है। ये यात्रा मेरे लिए खुदा की नेमत होगी, क्योंकि मैं इस देश में नहीं रहना चाहता हूं। जब मेरी मौत होगी तो खुदा मुझसे पूछेगा कि मैं अल्लाह की जमीन पर क्यों नहीं गया। अब आपसे जन्नत में मुलाकात होगी।
एटीएस की छानबीन में साफ हो चुका है कि, आरिफ उन चार नौजवानों में से एक है जो मुंबई से धार्मिक यात्रा के लिए इराक गए थे। चारों नौजवान 22 तीर्थयात्रियों के साथ इराक गए थे, लेकिन उन्हें बीच में छोड़कर कहीं और चले गए। जांच के दौरान पता चला है कि आरिफ के फोन की आखिरी लोकेशन मोसुल के करीब थी। यहीं पर मजीद बमबारी में मारा गया।
आईएसआईएस की ओर से मुंबई के युवक लड़ रहे हैं इराक में
अगस्त 27, 2014
0
Tags