रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.
शासकीय
एमएलबी स्कूल के कन्या छात्रावास में मप्र विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद
भोपाल एवं स्थानीय स्वयंसेवी संस्था विश्वकर्मा शैक्षणिक एवं सामाजिक
विकास समिति के तत्वाधान में पेपर मैसी द्वारा 10 दिवसीय कौशल विकास
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष
सुरेश ताम्रकार, रमेश प्रसाद सोनी एवं प्रशिक्षिका श्रीमति सबाना बेगम
शामिल हुए।
इस अवसर पर रमेश प्रसाद सोनी ने कहा कि रद्दी, कागज के द्वारा
लुगदी तैयार कर आकर्षक डिजाइन के खिलौने एवं घरेलू सामान बनाने की परम्परा
पुरानी है और पेपर मैसी विधि इस विधा का परिष्कृत रूप है। इस अवसर पर मुख्य
अतिथियों ने प्रशिक्षण में शामिल छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की 50 छात्राओं ने
भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बलराम कुशवाहा ने किया।
कौशल विकास प्रशिक्षण के समापन पर बांटे प्रमाणपत्र
अगस्त 23, 2014
0
Tags