Type Here to Get Search Results !

उधार चुकाने के बहाने बुलाकर दोस्त को गोली से उड़ाया

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

शहर के मोहल्ला बाड़ूजई प्रथम में बीती 10 अगस्त की रात गोली लगने से घायल हुए व्यापारी बलजीत सिंह (27) की बीती रात दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। गोली उसके दोस्त पवन ने मारी थी। इस मामले में पवन और उसके भाई कमल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

उधार चुकाने के बहाने बुलाकर दोस्त को गोली से उड़ाया
गोली से घायल व्यापारी की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत

थाना सदर बाजार अंतर्गत मोहल्ला बाड़ूजई पेशावरी निवासी हरजीत सिंह के पुत्र बलजीत सिंह (27) की पुवायां रोड पर चावला जनरल स्टोर एवं कंफेक्सनरी के नाम से दुकान थी। बलजीत के पड़ोस में ही रहने वाला पवन जीत सिंह उसका बचपन का दोस्त था। पवनजीत की पंखी चौराहे पर पाल इलेक्ट्रानिक्स के नाम से दुकान है। बलजीत के परिजनों के अनुसार करीब पांच माह पूर्व बलजीत ने पवन को उसका धंधा जमाने के लिए दो लाख रुपये दिए थे। यह रकम पवन वापस नहीं कर रहा था। इसी को लेकर दोनों में मनमुटाव पनप गया था।
बलजीत के पिता हरजीत के अनुसार 10 अगस्त की रात करीब साढ़े बारह बजे पवन ने फोन करके बलजीत को यह कहकर घर बुलाया कि वह अपना पैसा ले जाए। बलजीत घर पहुंचा तो पवन और उसके भाई कमलजीत सिंह ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बलजीत को तीन गोलियां लगीं। घटना के बाद घायल बलजीत को शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। गंभीर होने पर उसे लखनऊ फिर दिल्ली रेफर किया गया था। बीती रात दिल्ली में उसकी मौत हो गई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.