जमीर सिद्दीकी, मुंबई.
सच बयानी करने और सच को रुपहले परदे पर पेश करके नाम दाम कमाने वाले फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने फिल्म कैलेंडर गर्ल्स की शूटिंग शुरू कर दी है। रोजमर्रा की जिंदगी से अपनी फिल्मों के लिए प्रेरणा बटोरने का दावा करने वाले मधुर भंडारकर इस बार पांच नए चेहरों के साथ फिल्म बना रहे हैं। फिल्म कैलेंडर गर्ल्स उन माडल्स की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने बड़े-बड़े कैलेंडर में नंगी या अधनंगी फोटो छपने के बाद लोकप्रियता हासिल की है। यानि अब भंडारकर भी लड़कियों के कपडे उतार कर सच दिखाने के बहाने कामयाबी की उम्मीद पाले बैठे हैं। वैसे भी मधुर भंडारकर केवल 40 दिनों के अंदर इस फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं।
मधुर भंडारकर को उम्मीद है कि एक साथ पांच माडल की नग्नता परोसकर
अपनी तिजोरी भर लेंगे
जानबूझकर फिल्मों के बारे में लीक करने के बाद दिखावे के लिए कैलेंडर गर्ल्स को लेकर खासी गोपनीयता बरत रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट पर किसी को भी कैमरा या मोबाइल फोन लाने की इजाजत नहीं है। इसकी वजह यह है कि मधुर अपनी फिल्म का लुक और इसकी लीड पांच एक्ट्रेस को लेकर फिलहाल प्रचार नहीं करना चाहते हैं।
गोल्डन बिकनी वाली फोटो लीक किया गया
पहली बार लीक लुक में पांच यंग मॉडल्स गोल्डन बिकिनी में नजर आ रही हैं। बताया जाता है कि इन मॉडल्स को मधुर ने देश के पांच अलग अलग शहरों से चुना है। इनमें से कुछ मॉडलिंग इंडस्ट्री में नाम बना चुकी हैं, जबकि कुछ शुरुआती दौर में हैं। ये मॉडल्स कौन हैं, इस बारे में अभी डायरेक्टर ने चुप्पी साध रखी है। इसके पीछे सोच है कि अपने शहर की माडल को देखने के लिए पांच शहरों में दर्शक जुटेंगे। फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि एक खास कैलेंडर शूट के लिए टैलेंट हंट होता है। इसके लिए पांच मॉडल चुनी जाती हैं। इस ग्लैमर कैलेंडर शूट के बाद इन मॉडल्स की लाइफ बदल जाती है। उनके हिस्से पैसा, शोहरत और बहुत कुछ आता है। सब इसको अलग अलग ढंग से हैंडल करती हैं। हालांकि, पांचों माडल्स अभी तक फिल्मों में बी और सी ग्रेड की फिल्मों तक में हिरोइन का रोल नहीं पा सकी है। वैसे मधुर इससे पहले फैशन और हीरोइन नाम की फिल्में बना चुके हैं, जोकि चर्चाओं में तो खूब रही, लेकिन फ्लाप ही साबित हुई।
कैलेंडर पर छपने से हिट होने का मंत्र ‘कैलेंडर गर्ल्स’
अगस्त 26, 2014
0