रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
रिश्तेदार से हुए मामूली विवाद को लेकर खेत पर जा रहे युवक से रंजिश मान रहे दबंगों ने घर ले जाकर से बुरी तरह लोहे की राड से पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। युवक को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना मदनापुर क्षेत्र के ग्राम भेंदसरायं मकरन्दपुर निवासी दीपक कुमार (18) पुत्र ब्रजेश के मौसेरे भाई रामू इसी थाना क्षेत्र के ग्राम रहदेवा का विवाद नन्हेलाल, रवि, शिवम, टिन्कू आदि से हो गया था। इसी कारण यह लोग दीपक से रंजिश मानने लगे। बीती रात 9 बजे दीपक अपने खेत पर जा रहा था कि पहले से घात लगाये बैठे नन्हेलाल, रवि, शिवम, टिन्कू आदि ने दीपक को घेर लिया और अपने घर ले गये।
जहां हमलावरों ने कमरे में बन्दकर दीपक को बुरी तरह से लोहे की राड से पीट-पीटकर व धारदार हथियार से लहुलुहान कर दिया, जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायल को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
युवक को घर में बन्द कर बुरी तरह से पीटा
अगस्त 19, 2014
0
Tags