रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
रोडवेज बस से घर लौट रहे रिक्शा चालक बाप बेटे को जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ खिला के लूट लिया। दोनों को गम्भीर अवस्था में 108 नंबर गाड़ी ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां दोनों बेहोशी की हालत में हैं।
थाना कांट क्षेत्र के ग्राम जरावन निवासी काशीराम (60) पुत्र गुंजन अपने बेटे विनोद (25) पुत्र काशीराम के साथ दिल्ली में रिक्शा चलाकर अपना व अपने परिवार का पेट पालता था। बीती रात ये दोनों दिल्ली से बस द्वारा अपने घर लौट रहे थे कि, रास्ते में किसी ने इन्हें कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया। इससे इनकी हालत बिगड़ने पर रोडवेज बस चालक ने दोनों बाप बेटे को जलालावाद में बस से उतार दिया। जहां पर 108 नंबर गाड़ी ने दोनों को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों बेहोशी की हालत में हैं।
रिक्शा चालक बाप बेटे हुए जहरखुरानी के शिकार
अगस्त 19, 2014
0
Tags