Type Here to Get Search Results !

ट्रक ने बालिका को कुचला, बिफरे लोगों ने लगाया जाम

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

तारा पाठक स्कूल के सामने गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल से स्कूल जा रही एक छात्रा को टक्कर मार दी। टकरा कर सड़क पर गिरी छात्रा का एक पैर ट्रक के पहिए के नीचे आकर कुचल गया। नागरिकों ने ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया। घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इस बीच घायल छात्रा को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जाम करीब आधा घंटा तक लगा रहा। जिसे थानाध्यक्ष एनडी पाठक द्वारा कार्यवाही व इलाज का भरोसा दिलाए जाने के बाद ही नागरिकों ने खोला।

घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पैर कुचले गये
घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, 
पैर कुचले गये

घायल छात्रा रचना (15) थाना रामचंद्र मिशन अंतर्गत ग्राम चक परमाली निवासी दिनेश चंद्र की बेटी है। रचना श्री हर कुमार कन्या इंटर कालेज उर्फ तारा पाठक स्कूल पक्का पुल में पढ़ती है। वह नवीं कक्षा की छात्रा है और रोजाना घर से साइकिल द्वारा स्कूल आती जाती है।

आज सुबह साढ़े सात बजे वह जैसे ही स्कूल के पास पहुंची सामने से सरायं काइयां चौकी की ओर से आ रहे ओसवाल के ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से रचना सड़क पर गिर गई। इसी बीच ट्रक का पहिया उसके बायें पैर पर चढ़ गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। नागरिकों ने तुरंत चालक को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया। घायल रचना को तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर एडमिट कराया गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया। जाम करीब आधा घंटा तक लगा रहा। सूचना पाते ही इंस्पेक्टर एनडी पाठक मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने जाम लगा रहे लोगों को समझाया कि दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और घायल छात्रा का उपचार कराया जाएगा तथा मुआवजा भी दिलवाया जाएगा। जिसके बाद लोगों ने जाम खत्म कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.