रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
बिजली की अंधाधुंध कटौती ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रख दिया है। सुबह के वक्त बिजली नहीं होती। नतीजन टंकियों में पानी भी नहीं आता। जिससे रोजमर्रा की जिंदगी की रफ्तार धीमी पड़ गई है। इससे गुस्साए लोगों ने गुरुवार सुबह पुत्तूलाल चौराहे पर जाम लगा दिया।
बिजली कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त होने से भड़का आक्रोश
जाम की अगुवाई कर रहे बसपा नेता मोहम्मद हसीन, खालिद, वसीम, सरताज, जायद, राजू, मुन्ना, सलीम आदि ने बताया कि हालात यह हैं कि उन्हें नमाज पढ़ने के वक्त बजू करने को भी पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है। बिजली न आने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई चौैपट हो रही हैै। कई दिन से टंकी में थोड़ा थोड़ा पानी आ रहा है, जिससे घर के काम काज प्रभावित हो गए हैं। बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते हैं। जाम की सूचना पाकर पहुंचे इंस्पेक्टर एनडी पाठक ने विद्युत विभाग के एसडीओ को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि उनके पास जाम स्थल पर आने का वक्त नहीं है। इस पर इंस्पेक्टर पाठक ने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि वह इस संबंध में अधिकारियो से बात करेंगे और किसी को पेरशानी नहीं होने देंगे। इसके बाद ही लोगों ने जाम हटाया।
बिजली कटौती के खिलाफ पुत्तूलाल चौराहे पर लगाया जाम
अगस्त 21, 2014
0
Tags