रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज, रायसेन.
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बेगमगंज की नजदीकी ग्राम माला के किसान आसिब भाई माला वालों की दो भैंसों की मौत हो गई।
बिजली विभाग की लारवाही के चलते भैंसों के ऊपर विद्युत तार गिर गया, जिससे दोनों भैंसों की मौत हो गयी है।
गौरतलब होगा कि, इससे पहले भी किसानों को बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा है। पशुओं की मौत के अलावा किसान तक तारों की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन सुधार नहीं होता।
बिजली का तार गिरने से दो भैंसों की मौत
अगस्त 28, 2014
0
Tags