Type Here to Get Search Results !

अगर फिगर फिट है तो बिकिनी पहननी ही चाहिए

जमीर सिद्दीकी, मुंबई.

कभी अपने बोल्ड अंदाज से रुपहले पर्दे से लेकर अखबारी पन्नों पर छाई रहने वाली बिपाशा बसु ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में फरमाया है कि, मेरे लिए बिकिनी पहनना कोई बड़ी बात नहीं है, आप अगर फिट हैं तो बिकिनी में आप अच्छी लगेंगी। 

अगर फिगर फिट है तो बिकिनी पहननी ही चाहिए
सैक्स साइरेन बिपाशा बसु को आने वाली फिल्म क्रीचर 3डी से उम्मीद

बिपाशा ने यह जवाब फिल्मों में बिकिनी पहनने के सवाल पर दिया था। बिपाशा के अनुसार अगर यह तड़क-भड़क वाली फिल्म है तो यह (बिकिनी) आपका ग्लैमर बढ़ाएगी। उन्होंने धूम-2, और प्लेयर्स में बिकिनी पहनी थी। बिपाशा ने कहा, मेरे लिए यह बड़ी बात नहीं है, क्योंकि जब मैंने पहली बार बिकिनी पहनी तो मेरे हाथ-पैर फूल गए थे। धूम-2 के दौरान मैं एकदम फिट थी, मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती।
हालांकि, बिपाशा ने यह नहीं दोहराया कि धूम-2 में बिकिनी पहनने के लिए तब अपने लिव इन रिलेशन पार्टनर जान अब्राहम से परमिशन लेनी पड़ी थी। इस परमिशन के बारे में बिपाशा ने तब बड़ी शान से बताया भी था। 
हालांकि, बाद में समाजवादी नेता अमर सिंह से अपनी बातचीत उजागर होने और जान अब्राहम के अपार्टमेंट से निकाले जाने के बाद बीती बातों को याद नहीं करना चाहती।
बिपाशा को फिलहाल अपनी अगली फिल्म क्रीचर 3डी की रिलीज का इंतजार है। इसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है, जिनको भूतों वाली सैक्स मिश्रित फिल्मों के डायरेक्शन में महारत हासिल है। इसकी रिलीत अगले माह होने की तैयारी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.