रेलिक रिपोर्टर, नानपुर.
बस स्टेंड परिसर में आयोजित झंडावंदन समारोह के दोरान प्रतिभा पुरस्कार दिए गए।
प्रमुख व्यापारिक समूह कृति इंडस्ट्रीज, इंदोर ने कास्ता प्रतिभा पुरस्कार के अंतर्गत अलीराजपुर जिले में हाई स्कूल कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में वरीयता प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया। इसके अंतर्गत हाई स्कूल में प्रथम निधि मोहनसिंह जमरा, द्वितीय महिमा राजेश उपाध्याय तथा तृतीय अल्मास रफक खान सभी डॉन बास्को एकेडमी अलीराजपुर के बच्चो ने पुरस्कार हासिल किए।
सम्मान स्वरूप इन्हें सर्टिफि केट व उपहार वाणी समाज के अखिल भारतीय अध्यक्ष कैलाशचंद्र वाणी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. ओमप्रकाश नागर व पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रदीप क्षीरसागर के साथ उप सरपंच समरथ मौर्य, मुकेश वाणी, जीतेन्द्र वाणी, देवेन्द्र सोनी, स्थानीय वितरक कृष्णा इलेक्ट्रानिक के कैलाशचंद्र अगल्चा द्वारा वितरीत किये गये।
प्रतिभा पुरस्कार योजना में छात्रों को किया पुरस्कृत
अगस्त 17, 2014
0