Type Here to Get Search Results !

यूपीएससी की परीक्षा में भोपाल से 34,321 परीक्षार्थी

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा (यूपीएससी) द्वारा आगामी 24 अगस्त को आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के भोपाल केन्द्र पर 34,321 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 80 केन्द्र बनाये गये हैं। 

यूपीएससी की परीक्षा में भोपाल से 34,321 परीक्षार्थी

इस संबंध में संभागायुक्त एसबी सिंह द्वारा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। 
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उन्हें सौंपे गये दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षण का दायित्व सौंपा गया है, वे परीक्षा केन्द्रों का सतत भ्रमण करके व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे।

सख्ती से होगी पहचान
यूपीएससी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की पहचान बेहद कड़ाई से होगी। परीक्षार्थी की पहचान पुख्ता होने के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश हो सकेगा। इसके साथ ही मोबाइल सहित सभी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरणों को ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.