Type Here to Get Search Results !

खेतों में छिपाकर कसाईयों ने काट ड़ाला 30 गायों को

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.

कसाईयों ने बीती रात खेतों में छिपकर करीब तीस गायें काट डालीं और मांस को वाहनों में भरकर ले गए। लेकिन एक पिकअप मांस ले जाते समय गड्ढे में फंस गई। पिकअप को जब कसाई क्रेन से बाहर निकलवा रहे थे तभी खबर पाकर सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणो के तेवर देखकर कसाई मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मांस भरी पिकअप को कब्जे में ले लिया। सीओ पुवायां भी मौके पर पहुंच गए और तनाव की आशंका पर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया। इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे विहिप व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कसाइयों को पकड़ कर फांसी पर लटकाए जाने की मांग की।


  खेतों में छिपाकर कसाईयों ने काट ड़ाला 30 गायों को
मांस भरी डीसीएम पकड़ने के बाद हालात संभालने पुलिस मुस्तैद
विहिप और भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे मौके पर 


सिंधौली थाना क्षेत्र में ग्राम खलमापुर और महाऊ महेश के बीच इश्तियाक का पापुलर का घना खेत है। गायों का कटान इसी खेत में किया गया। रात में ही गायों को काटकर मांस को वाहनों में भर भरकर ले जाया गया। शायद इस बात का किसी को पता भी नहीं चलता, अगर सुबह मांस भरी पिकअप गड्ढे में न फंस गई होती। पिकअप को निकालने के लिए कसाईयों को क्रेन मंगानी पड़ी। जब पिकअप को निकाला जा रहा था तो ग्रामीणों की नजर में आ गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख कसाई भाग गए। ग्रामीणो ने खेत में जाकर देखा तो रोंगटे खड़े हो गए। हर तफर खून मांस और लोथड़े बिखरे हुए थे। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी। इस बीच खबर पाकर बड़ी संख्या में विहिप व भाजपा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। 
सूचना पाकर सीओ पुवायां बीडी कठेकिया, सिंधौली कोतवाल परवेज मियां व कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर आ गई। पशु चिकित्सक पुष्पेंद्र ने मांस के नमूने लिए और इसके बाद मांस को मुर्छा मोड़ के पास दफना दिया गया। इस बीच विहिप व भाजपा कार्यकर्ता खूब हंगामा करते रहे। थाने पर भी भाजपाई घेरा डाले रहे। सीओ ने बताया कि मांस व खालों को देखकर करीब तीस गायें काटे जाने का अनुमान है। सीओ ने बताया कि खेत स्वामी इश्तियाक को तलाश किया जा रहा है। उसी के खेत में गायें काटी गईं जोकि गायब हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.