रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता मे तहसील सदर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 104 शिकायतें आयी और 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता अपनी समस्या लेकर इस उम्मीद से आती है कि उसकी समस्या का निस्तारण हो यदि उसका सही ढंग से निस्तारण हो गया तो उसे संतोष मिलता है और उसकी निगाह में प्रशासन की अच्छी छवि बनती है।
ढीली रही प्रशासन की चाल, शिकायतें निस्तारित करने में ढीलाई
जिलाधिकारी ने जिले के समस्त अधिकारियों सहित ब्लाक एवं तहसीलों स्तर पर नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी कर्मचारी 10 से 12 बजे तक अपने अपने कार्यालयों में उपस्थित मिलेगे। जिन विभागों के कार्यालय ब्लाक एवं तहसील स्तर पर है उनकी जिम्मेदारी है कि वह अपने अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वह प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक कार्यालयों में उपस्थित रहे ।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश चन्द्र साहू ने समस्त थानाध्यक्षों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह तहसील दिवसों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारण करें।
मुख्य विकास अधिकारी डा. राम मनोहर मिश्रा ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का जिन विभागों द्वारा निस्तारण किया जाता है, उसके नम्बर मिलते है, जिसमें शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता और समयान्तर्गत निस्तारण देखा जाता है। उन्होने कहा कि 7 दिन के अन्दर निस्तारण होने पर पूरे नम्बर मिलते है। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, डीएफओ, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, सीओ सदर उपस्थित रहे।
सदर तहसील दिवस- 104 शिकायतों मे से मात्र 6 का निस्तारण
अगस्त 19, 2014
0
Tags