मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने पुरस्कार वितरित किये
मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने 51वीं नेशनल चेलेंजर्स (नेशनल-बी) शतरंज चेम्पियनशिप-2013 के समापन अवसर पर आज उत्कृष्ट 30 खिलाड़ी को पुरस्कार वितरित किये। स्पर्धा स्थानीय टी.टी. नगर स्टेडियम में गत 12 अक्टूबर से चल रही थी। स्पर्धा में रेलवे के श्री तेज कुमार एम.एस. ने 11 पाइंट के साथ चेम्पियनशिप जीती। दूसरा स्थान तमिलनाडु के श्री अश्विन जयराम और मध्यप्रदेश के श्री अक्षत खम्परिया ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
मुख्य सचिव श्री डिसा ने स्पर्धा में शामिल 282 खिलाड़ी को बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दीं। स्पर्धा में 8 ग्रेंड मास्टर और 36 अंतर्राष्ट्रीय मास्टर भी शामिल हुए। विभिन्न संस्थान में कार्यरत महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि प्रांत के खिलाड़ियों ने स्पर्धा में हिस्सा लिया। प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री एम. मोहनराव, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री बी.आर. नायडू भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। खेल संचालक डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर कॉमनवेल्थ चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री भारत सिंह चौहान, आयोजन समिति के सचिव श्री कपिल सक्सेना और श्री धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
51वीं नेशनल चेलेंजर्स शतरंज स्पर्धा का समापन
अक्टूबर 22, 2013
0
Tags